आजकल गाड़ियों की दुनिया में भी कमाल हो रहा है! पहले सिर्फ पेट्रोल वाली गाड़ियां हुआ करती थीं, लेकिन अब नई टेक्नॉलॉजी वाली हाइब्रिड गाड़ियां भी आ गई हैं. ये गाड़ियां पेट्रोल के साथ-साथ बिजली से भी चलती हैं! चलिए आज हम मारुति की ऐसी ही नई हाइब्रिड कार, Maruti Grand Vitara Sigma Smart Hybrid के बारे में जानते हैं!
Contents
पावर और माइलेज का धमाका (Power and Mileage Boom)
Maruti Grand Vitara Sigma Smart Hybrid में 1462cc का खास इंजन है, जो पेट्रोल और बिजली दोनों पर चलता है. ये इंजन 102 BHP की पावर देता है. यानी ये गाड़ी काफी दमदार है और रफ्तार भी अच्छी पकड़ सकती है!
इसे भी पढ़ें- Realme 10 Pro 5G: 5G मार्केट में धमाल मचाने वाला प्रीमियम स्मार्टफोन, जानिए खासियत और कीमत!
पर सबसे खास बात ये है कि ये गाड़ी बहुत कम पेट्रोल पीती है. एक लीटर पेट्रोल में ये लगभग 45 किलोमीटर तक चल सकती है. इतना ही नहीं, पूरी तरह चार्ज होने पर ये 950 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकती है! शहर घूमने हो या लंबी ट्रिप पर जाना हो, ये गाड़ी हर तरह के रास्ते पर साथ देने के लिए एकदम सही है.
फीचर्स और टेक्नॉलॉजी की फुल टावर (Full Tower of Features and Technology)
मारुति ने इस हाइब्रिड कार को बनाते समय खास ध्यान दिया है गाड़ी चलाने वाले की सुरक्षा और आराम पर. इस गाड़ी में डुअल एयरबैग्स के अलावा और भी कई सारे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं.
गाड़ी के अंदर आपको 9 इंच का बड़ा टचस्क्रीन डिस्प्ले मिलेगा, जिससे आप गाड़ी के म्यूजिक सिस्टम और बाकी फंक्शन्स को कंट्रोल कर सकते हो. साथ ही, पैनोरमिक सनरूफ भी है जिससे गाड़ी के अंदर बैठकर आसमान का मज़ा लिया जा सकता है. और तो और, इस गाड़ी में 360 डिग्री कैमरा भी लगा है जिससे पार्किंग करना या मुश्किल रास्तों पर गाड़ी चलाना काफी आसान हो जाता है!
इसे भी पढ़ें- Ola को जोर का झटका देने आई TVS की ये धाकड़ इलेक्ट्रिक स्कूटर, लंबी रेंज के साथ फीचर्स मिलते हैं ब्रांडेड
एक खास बात ये है कि इस गाड़ी में तीन तरह के ड्राइविंग मोड्स दिए गए हैं – पेट्रोल, इलेक्ट्रिक और कंबाइंड. आप अपनी जरूरत के हिसाब से इनमें से कोई भी मोड चुन सकते हो!
कीमत और खासियत (Price and Highlights)
मारुति ग्रैंड विटारा सिग्मा स्मार्ट हाइब्रिड की कीमत लगभग ₹10 लाख है. इस रेंज में ये गाड़ी अपने फीचर्स, पावर, माइलेज और टेक्नॉलॉजी के मामले में काफी बेहतर है.
! ये गाड़ी अभी मार्केट में नई है और पूरी तरह से फेमस नहीं हुई है, पर इसकी खासियतें इसे बाकी गाड़ियों से अलग बनाती हैं!
मारुति ग्रैंड विटारा सिग्मा स्मार्ट हाइब्रिड की खासियतें
फीचर | क्या खास है? |
---|---|
इंजन | 1462cc (पेट्रोल + इलेक्ट्रिक) |
माइलेज | लगभग 45 किलोमीटर प्रति लीटर |
रेंज | 950 किलोमीटर तक चल सकती है |
स्पीड | 180 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड |
सेफ्टी फीचर्स | डुअल एयरबैग्स और भी बहुत कुछ |
एंटरटेनमेंट | 9 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले |
सनरूफ | पैनोरमिक सनरूफ |
कैमरा | 360 डिग्री कैमरा |