Mahindra ने पेट्रोल और डीजल के साथ भारतीय मार्केट में अपनी इलेक्ट्रिक गाड़ियों के बदौलत भी काफी तहलका मचा रखा है। हालांकि अब Mahindra जल्द हीं भारतीय मार्केट में अपनी नई हाइब्रिड कार को लॉन्च करने की प्लानिंग में है, जिसका नाम है Mahindra XUV900। रिपोर्ट्स की मानें तो ये पावरफुल SUV दिसंंबर 2024 तक भारतीय मार्केट में लॉन्च की जा सकती है। ऐसे में आइए जानते हैं इसके बारे में –
Mahindra XUV900 के फीचर्स
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Mahindra XUV900 में फीचर्स के तौर पर आपको बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, कनेक्टेड कार फीचर्स, मल्टी-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, सनरूफ, लेवर 2 ADAS फीचर्स, एक स्लोपिंग रूफलाइन, स्पोर्टी फ्रंट ग्रिल और शार्प हेडलाइट्स जैसे फीचर्स मिल सकते हैं। हालांकि कंपनी ने अबतक इसकी पुष्टि नहीं की है।
इंजन, बैटरी और रेंज
रिपोर्ट्स का कहना है कि Mahindra XUV900 में पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ एक इलेक्ट्रिक पावरट्रेन भी देखने को मिलने वाला है। फिलहाल कहा जा रहा है कि ये कार 60 kWh (शॉर्ट-रेंज) और 80 kWh (लॉन्ग-रेंज) के 2 पावरफुल बैटरी पैक के विकल्प से लैस रह सकती है, जिसमें में फ्रंट-व्हील ड्राइव (FWD) और ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) दोनों कॉन्फ़िगरेशन भी देखने को मिल सकते हैं। वहीं इस पावरफुल हाइब्रिड SUV में आपको लगभग 400 किलोमीटर तक की रेंज मिलने की भी संभावना है।
Mahindra XUV900 की कीमत
अबतक कंपनी ने Mahindra XUV900 की कीमत को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी का ऐलान नहीं किया है, लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो इस हाइब्रिड SUV को लगभग 25 लाख रुपए (एक्सशोरुम) तक की शुरूआती कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है।