Mahindra ने भारतीय मार्केट में अबतक कई बेहतरीन गाड़ियों को पेश किया है, जो लोगों को भी काफी पसंद करती हैं। वहीं अब कंपनी भारत में जल्द हीं अपनी सब कॉम्पैक्ट SUV को लॉन्च करने जा रही है, जिसका नाम है Mahindra XUV100। रिपोर्ट्स की मानें तो ये बेहतरीन कार साल 2025 के मध्य तक भारतीय मार्केट में लाई जा सकती है, जिसका लुक भी शानदार होगा और फीचर्स से लेकर परफॉर्मेंस तक के मामले में भी बेहद शानदार होगी। तो आइए जानते हैं इसके बारे में –
Mahindra XUV100 के फीचर्स
Mahindra XUV100 के फीचर्स की बात की जाए तो ये पावरफुल एसयूवी काफी दमदार और आधुनिक फीचर्स से लैस होकर आने वाली है। रिपोर्ट्स का कहना है कि इस एसयूवी में ब्लूटूथ, USB और AUX कनेक्टिविटी, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप, एलईडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एयरबैग, ABS के साथ EBD और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।
Mahindra XUV100 का इंजन
Mahindra XUV100 के इंजन के बारे में रिपोर्ट्स का कहना है कि ये एसयूवी मार्केट में 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन से लैस होकर आ सकती है, जो 110 PS की अधिकतम पावर और 200 Nm का पीक टॉर्क पैदा करने वाला होगा। वहीं ट्रांसमिशन के लिए इसमें आपको 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का सपोर्ट भी देखने को मिल सकता है।
Mahindra XUV100 की संभावित कीमत
कंपनी ने अबतक Mahindra XUV100 की कीमत को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी शेयर नहीं की है, लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो इस कॉम्पैक्ट एसयूवी को लगभग 5-8 लाख रुपए तक की शुरूआती एक्सशोरुम के साथ लॉन्च किया जा सकता है।