Mahindra की गाड़ियों का भारतीय मार्केट में रौब ही कुछ अलग है। लुक हो या परफॉर्मेंस Mahindra ने कभी भी अपने ग्राहकों को निराश नहीं किया है। Mahindra Scorpio भी कंपनी की सबसे बेस्ट और लोकप्रिय गाड़ियो में से एक है, जो फिलहाल युवाओं की जान बनी हुई है। तो आइए जानते हैं इसके बारे में –
Mahindra Scorpio के फीचर्स
फीचर्स की बात करें अगर तो Mahindra Scorpio में आपके सहजता के लिए काफी बेहतरीन और दमदार फीचर्स दिए गए हैं। इसमें एक 10.25-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ, ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो दिए गए हैं। इसके अलावा इस एसयूवी में एक 360-डिग्री कैमरा, रियर डिस्क ब्रेक जैसे और कई सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।
Mahindra Scorpio का इंजन
इंजन की बात करें अगर तो Mahindra Scorpio में 2.0-लीटर का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 197 हॉर्सपावर की पावर और 370 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं इस इंजन के साथ आपको 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का सपोर्ट भी देखने को मिल जाता है। माइलेज की बात करें अगर तो ये कार लगभग 24kmpl तक का शानदार माइलेज प्रदान करती है।
Mahindra Scorpio की कीमत
Mahindra Scorpio की कीमत भारतीय मार्केट में सिर्फ 13.62 लाख रुपए (एक्सशोरुम) से शुरू होती है। वहीं इसका टॉप वेरिएंट 17.42 लाख रुपए (एक्सशोरुम) की कीमत पर उपलब्ध है। ये कार 20 लाख रुपए से कम कीमत में आपके लिए भी काफी शानदार विकल्प बन सकती है।