भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में कंपनियों के बीच इन दिनों बेहतरीन फीचर्स से लैस दमदार SUV गाड़ियों को पेश करने की होड़ लगी है। इस बीच अब सभी कंपनियों को कड़ी टक्कर देने के लिए Mahindra ने अपनी लोकप्रिय SUV, Bolero को अब एक नए अवतार में लॉन्च करने का फैसला कर लिया है। सुत्रों का कहना है कि ये SUV इस साल के अंत तक मार्केट में एंट्री ले सकती है, वो भी पहले से दमदार लुक और फीचर्स के साथ। तो आइए जानते हैं इसके बारे में सारी डिटेल्स –
Mahindra Bolero 2024 के फीचर्स
फीचर्स की बात करें अगर तो Mahindra Bolero 2024 को कंपनी द्वारा ज्यादा पावरफुल और दमदार फीचर्स के साथ मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है। इसमें 10.25 इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, डुअल क्लाइमेट कंट्रोल एसी, वायरलैस कनेक्टिविटी, 6 एयरबैग, एबीएस, ईबीडी और रियर पार्किंग कैमरा में स्पेयर व्हील कैप जैसे रॉयल फीचर्स मिलने की संभावना है।
इंजन और माइलेज
रिपोर्ट्स की मानें तो Mahindra Bolero 2024 में 1.5 लीटर डीजल दिया जा सकता है, जो 75 BHP की पावर और 210 Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा। वहीं इस कार में संभावित रुप से लगभग 24kmpl तक का धांसू माइलेज देखने को मिल सकता है।
Mahindra Bolero 2024 की संभावित कीमत
अबतक Mahindra Bolero 2024 की कीमत को लेकर कंपनी द्वारा कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। हालांकि रिपोर्ट्स की मानें तो इस कार को 10 लाख रूपए से लेकर 15 लाख रुपए के बीच की कीमत में पेश किया जा सकता है।