दुनियाभर में लग्जरी गाड़ियों की डिमांड भी दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। भारतीय मार्केट में लग्जरी गाड़ियों की काफी मांग है। ऐसे में अब Lexus कंपनी ने अपनी लग्जरी MPV को मार्केट में उतार दिया है, जिसका नाम है Lexus LM। ये लग्जरी कार लुक से लेकर फीचर्स और परफॉर्मेंस तक के मामले में बेहद ही शानदार है। तो आइए जानते हैं इसके बारे में –
Lexus LM के फीचर्स
फीचर्स की बात करें अगर तो Lexus LM में सुविधा के लिए 48 इंच का डिस्प्ले और 23-स्पीकर वाला ऑडियो सिस्टम के साथ फ़ोल्डेबल टेबल, वैनिटी मिरर, रीडिंग लाइट्स, छाता रखने की जगह, और छोटा फ़्रिज जैसे लग्जरी फीचर्स दिए गए हैं। वहीं इसके अलावा भी इसमें इन्फ्रारेड सेंसर के लिए क्लाइमेट कंट्रोल, मल्टी पॉज़िशन टाइप-अप सीट, पावर सीट लॉन्ग स्लाइड रेल, पावर स्लाइडिंग डोर स्विच, डिजिटल इनसाइड रियर व्यू मिरर, रडार क्रूज़ कंट्रोल, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर, ऑटोमेटिक हाई बीम, फ्रीक्वेंसी सेंसिटिव पिस्टन वॉल्व, डोर इज़ी क्लोज़र, रिमूवेबल रियर मल्टी ऑपरेशनल पेनल और व्हीकल ब्रेकिंग पोस्टर कंट्रोल जैसी सुविधाएं मौजूद हैं।
इंजन और माइलेज
बता दें कि Lexus LM में 2.5 लीटर चार सिलिंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 6000RPM पर 190.42 Bhp की पावर और 4500RPM पर 242 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं इस कार के साथ आपको ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का सपोर्ट भी मिल जाता है।
Lexus LM की कीमत
बता दें कि Lexus LM एक लग्जरी MPV है। ऐसे में इसकी कीमत करोड़ों में है। इस लग्जरी कार को भारतीय मार्केट में 2 करोड़ रुपए (एक्सशोरुम) की शुरूआती कीमत पर खरीदा जा सकता है। वहीं इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 2.5 करोड़ रुपए (एक्सशोरुम) तक जाती है।