इलेक्ट्रिक वाहनों का दौर शुरू होने के साथ ही भारतीय मार्केट में Komaki ने अपनी छाप छोड़नी शुरू कर दी थी। कंपनी ने अबतक कई इलेक्ट्रिक स्कूटर तो लॉन्च किए ही हैं। इसके साथ ही Komaki अब इलेक्ट्रिक बाइक्स के जरिए भी काफी नाम कमा रही है। ऐसी ही एक इलेक्ट्रिक बाइक है Komaki MX3। ये इलेक्ट्रिक बाइक काफी शानदार लुक और धांसू फीचर्स से लैस होकर आती है। साथ ही इसकी कीमत भी काफी कम है। तो आइए जानते हैं इसके बारे में सारीड डिटेल्स –
Komaki MX3 के फीचर्स
फीचर्स की बात करें अगर तो Komaki MX3 इलेक्ट्रिक बाइक में कई धाकड़ फीचर्स मौजूद हैं। इसमें सेल्फ़-डायग्नोसिस और रिपेयर स्विच, रिजनरेटिव डुअल-डिस्क ब्रेकिंग, पार्किंग और रिवर्स असिस्ट, इनबिल्ट ब्लूटूथ स्पीकर, और फ़ुल कलर एलईडी डैश जैसे आधुनिक फीचर्स देखने को मिल जाते हैं।
बैटरी और रेंज
बता दें कि Komaki MX3 इलेक्ट्रिक बाइक में कंपनी ने 2.17 Kwh की क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक के साथ पावरफुल BLDC तकनीक वाली इलेक्ट्रिक मोटर का भी इस्तेमाल किया है, जिसकी मदद से ये इलेक्ट्रिक बाइक एक बार चार्ज होकर लगभग 80-90 किलोमीटर तक की दूरी तय करती है। वहीं इस इलेक्ट्रिक बाइक को फुल चार्ज करने में लगभग 4-5 घंटे का समय लगता है।
क्या है कीमत?
Komaki MX3 इलेक्ट्रिक बाइक को आप भारतीय मार्केट में महज 1.15 लाख रुपए की शुरूआती एक्सशोरुम कीमत पर खरीद सकते हैं। ऐसे में ये इलेक्ट्रिक बाइक आपके लिए काफी शानदार विकल्प बन सकती है।