Kinetic Green ने अपनी लोकप्रिय मोपेड स्कूटर Luna को अब भारतीय मार्केट में इलेक्ट्रिक अवतार में लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम है Kinetic Green E Luna। ये इलेक्ट्रिक स्कटूर पहले भी लोगों को काफी पसंद आती थी और अभी ये छोटे कारोबारियों के लिए काफी शानदार विकल्प बनी हुई है वो भी किफायती कीमत में। ऐसे में लोग इसे जमकर खरीद रहे हैं। तो आइए जानते हैं इसके बारे में –
Kinetic Green E Luna के फीचर्स
Kinetic Green E Luna के फीचर्स की बात करें अगर तो इस इलेक्ट्रिक मोपेड स्कूटर में आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डिटेचेबल रियर सीट, स्पीडोमीटर, बल्ब टाइप हेडलाइट, ओडोमीटर, साइड स्टैंड सेंसर, यूएसबी चार्जिंग सॉकेट और टेललाइट, इंडिकेटर्स, और लेग गार्ड स्टैंडर्ड जैसे फीचर्स मिल जाते हैं।
बैटरी और रेंज
आपको बता दें कि Kinetic Green E Luna इलेक्ट्रिक मोपेड स्कूटर को कंपनी ने 2 वेरिएंट में लॉन्च किया है। इसका पहला वेरिएंट X1 मार्केट में 1.7Kwh बैटरी पैक के साथ आता है, जो सिंगल चार्ज में 90 किलोमीटर तक की रेंज प्रदान करता है। वहीं इसके X2 वेरिएंट में 2kwh की बैटरी पैक दी गई है, जो इस स्कूटर को सिंगल चार्ज में 110km तक की रेंज देता है। साथ ही इन दोनों वेरिएंट में 1.2 किलोवाट का BLDC मोटर भी मिलता है। बता दें कि इस इलेक्ट्रिक मोपेड स्कूटर की टॉप स्पीड 50km/hr की है और इसे फुल चार्ज होने में लगभग 4 घंटे का समय लगता है।
Kinetic Green E Luna की कीमत
भारतीय मार्केट में गरीब लोगों की सुविधा के लिए कंपनी ने Kinetic Green E Luna इलेक्ट्रिक मोपेड स्कूटर को काफी किफायती कीमत में लॉन्च किया है। इसे आप भारत में महज 69,900 रुपए (एक्सशोरुम) की शुरूआती कीमत पर खरीद सकते हैं। वहीं इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 79,990 रुपए (एक्सशोरुम) तक जाती है।