Kia कंपनी भारतीय मार्केट में अपने पेट्रोल और डीजल वाली गाड़ियों के लिए फेमस तो है ही। इसके साथ ही अब कंपनी ने इलेक्ट्रिक मार्केट में भी अपना रोला जमाना शुरू कर दिया है। कंपनी इलेक्ट्रिक गाड़ियों के निर्माण पर भी खूब फोकस कर रही है।
इसी बीच अब कंपनी ने अपनी एक और इलेक्ट्रिक कार को मार्केट में उतारने का मन बना लिया है, जिसका नाम है Kia EV9। रिपोर्ट्स की मानें तो इस कार को इसी साल के अंत यानी दिसंबर 2024 में भारतीय मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है। ऐसे में आइए जानते हैं इसके बारे में सारी डिटेल्स –
Kia EV9 के फीचर्स
कहा जा रहा है कि Kia EV9 को काफी एडवांस तकनीक और आधुनिक फीचर्स के साथ बनाया गया है। ऐसे में इसमें आपको कई बेहतरीन और दमदार फीचर्स मिलते है। इसमें आपको 12.3-इंच की दो स्क्रीन, 14-स्पीकर मेरिडियन साउंड सिस्टम, व्हीकल-टू-लोड, 9 एयरबैग और 360-डिग्री कैमरा और लेवल-2 ADAS जैसे फीचर्स मिल जाते हैं।
बैटरी और रेंज
Kia EV9 इलेक्ट्रिक कार में 99.8kWh की क्षमता वाले बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है, लेकिन इसमें आपको 2 पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर के विकल्प मिल जाते हैं। RWD यानी रियर व्हील ड्राइव के साथ इसका मोटर (203PS/350Nm) का आउटपुट और 565 किलोमीटर की रेंज प्रदान करता है। तो वहीं AWD यानी ऑल व्हील ड्राइव के साथ आपको (383PS/700Nm) का आउटपुट और 504 किलोमीटर की रेंज मिल जाती है।
Kia EV9 की संभावित कीमत
फिलहाल Kia EV9 की कीमत को लेकर कंपनी ने कोई आधिकारिक जानकारी शेयर नहीं की है, लेकिन रिपोर्ट्स का कहना है कि इसे लगभग 80 लाख रुपए तक की एक्सशोरुम कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है।