Kia Motors ने अब पेट्रोल और डीजल के बाद इलेक्ट्रिक वाहन मार्केट में लोगों के दिल पर राज करने की तैयारी कर ली है। इस प्रयास के साथ कंपनी ने अपनी EV सीरीज की अगली इलेक्ट्रिक कार Kia EV9 को लॉन्च करने की प्लानिंग कर ली है। रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी अपनी इस नई इलेक्ट्रिक कार को इस साल के अंत तक मार्केट में लॉन्च कर सकती है। जाहिर तौर पर ये इलेक्ट्रिक कार आने वाले समय में EV मार्केट में बवाल मचाने वाली है। तो आइए जानते हैं इसके बारे में –
Kia EV9 के धांसू फीचर्स
ग्लोबल रिपोर्ट्स की मानें तो Kia EV9 इलेक्ट्रिक कार में कंपनी ने कई बेहतरीन और नेक्सट लेवल की सुविधाएं प्रदान की हैं। कंपनी ने अपनी इस इलेक्ट्रिक कार को 2.3-इंच की दो स्क्रीन, 14-स्पीकर मेरिडियन साउंड सिस्टम, व्हीकल-टू-लोड, 9 एयरबैग और 360-डिग्री कैमरा और लेवल-2 ADAS जैसे दमदार फीचर्स के साथ सुरक्षा के तौर पर 9 एयरबैग्स, हिल स्टार्ट असिस्ट, 360 डिग्री कैमरा, एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) जैसे सेफ्टी फीचर्स से लैस रखा है।
बैटरी और रेंज
कहा जा रहा है कि ग्लोबल मार्केट में Kia EV9 को 99.8kWh की बैटरी पैक से लैस रखा गया है, जिसके साथ इसमें सिंगल मोटर के साथ रियर व्हील ड्राइव (RWD) और डुअल मोटर के साथ ऑल व्हील ड्राइव (AWD) का ऑप्शन भी मौजूद है।
रिपोर्ट्स की मानें तो रियर व्हील ड्राइव के साथ इसका मोटर 203PS की अधिकतम पावर और 350Nm के पीक टॉर्क के साथ 565 किलोमीटर की रेंज प्रदान करता है। वहीं ऑल व्हील ड्राइव के साथ इस कार का मोटर 383PS की मैक्सिमम पावर और 700Nm के पीक टॉर्क के साथ 504 किलोमीटर रेंज देने में सक्षम है।
Kia EV9 की कीमत
Kia EV9 इलेक्ट्रिक कार को भारतीय मार्केट में कितनी कीमत पर लॉन्च किया जाएगा, इसे लेकर कंपनी ने अबतक कोई आधिकारिक जानकारी शेयर नहीं की है, लेकिन सुत्रों का कहना है कि इस इलेक्ट्रिक कार को लगभग 80 लाख रुपए (एक्सशोरुम) तक की कीमत के साथ लॉन्च किया जा सकता है।