Kawasaki अपनी मजबूत बाइक्स के लिए जानी जाती है, जो भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनियाभर में काफी लोकप्रिय हैं। ऐसी ही एक बाइक है Kawasaki W800 Street, जो अपनी दमदार मजबूती और धांसू पावर के लिए जानी जाती है।
इस बाइक का क्रूजर लुक ही आपको दीवाना बनाने के लिए काफी है। इसके साथ ही इसमें काफी बेहतरीन फीचर्स के साथ कई और भी दमदार खासियत हैं, जो इसे बाकी बाइक्स से ज्यादा स्पेशल बनाती है। तो आइए जानते हैं इसके बारे में –
Kawasaki W800 Street के फीचर्स
Kawasaki W800 Street में आपको सुविधा के तौर पर एक नहीं बल्कि कई दमदार और धाकड़ फीचर्स मिल जाते हैं। इसमें एनालॉग और डिजिटल कंसोल, दोहरे चैनल एबीएस, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल फ्यूल गेज, टैकोमीटर, स्पीडोमीटर, फ्रंट में ट्विन वेंटिलेटेड डिस्क, रियर में वेंटिलेटेड डिस्क और स्पोक व्हील्स जैसे बेहतरीन फीचर्स शामिल हैं।
Kawasaki W800 Street का इंजन और माइलेज
बता दें कि Kawasaki W800 Street 773 सीसी एयर कूल्ड 4-स्ट्रोक वर्टिकल ट्विन इंजन से लैस होकर आती है, जो 52 PS की अधिकतम पावर और 62.9 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं इस इंजन के साथ आपको 6-स्पीड गियरबॉक्स का सपोर्ट भी देखने को मिल जाता है। इसके अलावा इस बाइक में आपको लगभग 14 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देखने को मिलता है।
कितनी है कीमत?
अगर आप इस बाइक को खरीदना चाहते हैं, तो आपके पास तगड़ा बजट होना चाहिए, क्योंकि भारतीय मार्केट में Kawasaki W800 Street की शुरूआती कीमत 7.33 लाख रुपए (एक्सशोरुम) है।