Kawasaki की बाइक्स दुनियाभर में अपने शानदार लुक और बेहतरीन मजबूती के लिए जानी जाती हैं। अगर आप भी एक ऐसी हीं बेहतरीन क्रूजर बाइक को खरीदना चाहते हैं, तो Kawasaki W800 Street आपको किफायती कीमत में सुपरबाइक वाला फील दे सकती है। ये बेहतरीन बाइक लुक और फीचर्स के मामले में तो शानदार है ही, साथ हीं इसमें इंजन बेहद पावरफुल मिलता है। तो आइए जानते हैं इसके बारे में –
Kawasaki W800 Street के फीचर्स
फीचर्स की बात करें अगर तो Kawasaki W800 Street में कंपनी ने सुविधा के तौर पर एनालॉग और डिजिटल कंसोल, दोहरे चैनल एबीएस, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल फ्यूल गेज, टैकोमीटर, स्पीडोमीटर, फ्रंट में ट्विन वेंटिलेटेड डिस्क, रियर में वेंटिलेटेड डिस्क और स्पोक व्हील्स जैसी बेहतरीन सुविधाएं मिल जाती हैं।
इंजन और माइलेज
बता दें कि कंपनी ने Kawasaki W800 Street में 773 सीसी एयर कूल्ड 4-स्ट्रोक वर्टिकल ट्विन इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 6500 rpm पर 52 PS की अधिकतम पावर और 4800 rpm पर 62.9 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं इसके इंजन को स्लिपर असिस्ट क्ल्च के साथ 6 स्पीड गियरबॉक्स का भी सपोर्ट है, जो राइडर्स को बेहतरीन कंट्रोल प्रदान करता है। वहीं ये क्रूजर बाइक लगभग 14kmpl तक का धांसू माइलेज भी प्रदान करती है।
Kawasaki W800 Street की कीमत
अगर आप भी एक बेहतरीन सुपरबाइक को खरीदना चाहते हैं और किफायती कीमत में, तो Kawasaki W800 Street आपके लिए शानदार विकल्प बन सकती है। इस क्रूजर बाइक को भारतीय मार्केट में आप 7.33 लाख रुपए (एक्सशोरुम) की शुरूआती कीमत पर खरीद सकते हैं।