Kawasaki ने भारतीय मार्केट में अबतक कई बाइक्स पेश की हैं, जिनमें से एक Kawasaki W175 भी है। दमदार पावर और बेहतरीन फीचर्स से लैस इस बाइक पर लड़के जान लुटाते हैं।
इस बाइक का लुक तो तगडा है ही और इसकी कीमत भी काफी किफायती है, जो इसे और भी खास बना देता है। ऐसे में ये बाइक लोगों की चहेती बनी हुई है। तो आइए जानते हैं इसके बारे में –
Kawasaki W175 की कीमत
अगर आप इस धांसू बाइक को खरीदना चाहते हैं तो बता दें कि Kawasaki W175 आपको भारतीय मार्केट में महज 1.22 लाख रुपए (एक्सशोरुम) की शुरूआती कीमत पर मिल जाती है। वहीं सके टॉप वेरिएंट की कीमत 1.35 लाख रुपए (एक्सशोरुम) तक पहुंच जाती है।
Kawasaki W175 के फीचर्स
बेहतरीन और कमाल के लुक के साथ Kawasaki W175 में काफी शानदार और बेहतरीन फीचर्स मिल जाते हैं। ग्राहकों की सुविधा के लिए इसमें आपको रेट्रो थीम लुक के साथ अलॉय व्हील, ट्यूबलेस टायर, डिजिटल टेकोमीटर, डिजिटल स्पीडोमीटर जैसे कई अन्य फीचर्स भी मिल जाते हैं।
Kawasaki W175 का इंजन और परफॉर्मेंस
बता दें कि Kawasaki W175 में धांसू परफॉर्मेंस के लिए 177cc का एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 7,000 आरपीएम पर 12.7 bhp का अधिकतम पावर और 6,000 आरपीएम पर 13.2 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखता है। वहीं इस इंजन के साथ आपको 5-स्पीड गियरबॉक्स का सपोर्ट भी मिल जाता है।
बता दें कि ये बाइक लगभग 45 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देती है, जिसकी वजह से युवा लोगों के बीच इसका काफी ज्यादा क्रेज देखने को मिलता है।