Kawasaki की बाइक्स का रुत्बा एक अरसे से भारतीय मार्केट में काफी खास रहा है। ये कंपनी बाइक्स और टू व्हीलर्स के मामले में लोगों के दिल पर राज करती है। वैसे तो Kawasaki ने कई धांसू बाइक्स को मार्केट में लॉन्च किया है, लेकिन अगर आप किफायती कीमत में एक ताकतवर बाइक को खरीदना चाहते हैं, तो Kawasaki W175 आपके लिए सबसे शानदार विकल्प बन जाती है। लुक हो…फीचर्स या फिर परफॉर्मेंस…इस बाइक का कोई जवाब नहीं है। तो आइए जानते हैं इसके बारे में सारी डिटेल्स –
Kawasaki W175 के फीचर्स
फीचर्स की बात करें अगर तो Kawasaki W175 में आपकी सुविधा के लिए कई दमदार और स्मार्ट फीचर्स दिए गए हैं। इस बाइक का लुक रेट्रो थीम पर बेस्ड है, जो आप के युवाओं को काफी आकर्षित करता है और साथ ही इसमें लॉय व्हील, ट्यूबलेस टायर, डिजिटल टेकोमीटर, डिजिटल स्पीडोमीटर जैसे कई अन्य फीचर्स भी मिल जाते हैं।
इंजन और माइलेज
Kawasaki W175 में 177cc का एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 7,000 आरपीएम पर 12.7 bhp का अधिकतम पावर और 6,000 आरपीएम पर 13.2 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। वहीं धांसू पीकअप के लिए आपको इस बाइक में 5-स्पीड गियरबॉक्स भी मिल जाता है। बता दें कि ये बाइक 45kmpl तक का माइलेज प्रदान करती है।
Kawasaki W175 की कीमत
कीमत की बात करें अगर तो भारतीय मार्केट में Kawasaki W175 की कीमत 1.22 लाख रुपए (एक्सशोरुम) से शुरू होकर 1.35 लाख रुपए (एक्सशोरुम) तक जाती है।