दुनियाभर में अगर सुपरबाइक ढूंढी जाए तो कई कंपनियों की कई बेहतरीन बाइक्स मिल जाएंगी, जो लुक से लेकर कंफर्ट और ताकत तक के मामले में काफी एडवांस हैं। हालांकि Kawasaki Ninja H2 की बात हीं कुछ और है। ये सुपरबाइक लुक के मामले में बेहद झक्कास है और पावर के मामले में तो ये लग्जरी गाड़ियों की भी बाप है। ऐसे में आइए जान लेते हैं इस सुपर लग्जरी सुपरबाइक के बारे में –
Kawasaki Ninja H2 के फीचर्स
Kawasaki Ninja H2 के फीचर्स की बात करें अगर तो ये सुपरबाइक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, हाइलोजन लाइट, ट्रैक्शन कन्ट्रोल, क्विक सिफ्टर, लॉन्च कंट्रोल, यूएसबी पोर्ट, डिजिटल स्पीडो मीटर, डिजिटल ओडोमीटर,फ्यूल मीटर, राइडिंग मोड, तगड़े अलॉय विंग्स जैसे फीचर्स मिलते हैं। वहीं इसमें नया टीएफटी कलर इंस्ट्रूमेंटशन के साथ Rideology The App भी दिया गया है, जिसके द्वारा व्हीकल इंफो, राइडिंग लॉग, टेलीफोन नोटिस और दूसरी सेटिंग्स को कंट्रोल किया जा सकता है।
Kawasaki Ninja H2 में है महाबली इंजन
Kawasaki Ninja H2 के इंजन की बात करें अगर तो इस पावरफुल सुपरबाइक में कंपनी ने 998 cc के लिक्विड-कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया है, जो 14000 rpm पर 310 PS की पावर और 12500 rpm पर 165 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं ये सुपरबाइक Hydraulic Clutch और 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आती है, जो राइडर्स को बेहतर कंट्रोल और पीकअप प्रदान करती है। वहीं इसमें लगभग 15kmpl तक का शानदार माइलेज भी मिल जाता है।
भारत में Kawasaki Ninja H2 की कीमत
अगर आप एक बेहतरीन सुपरबाइक खरीदना चाहते हैं, तो स्पोर्टी लुक के साथ Kawasaki Ninja H2 से बेहतर विकल्प और क्या हो सकता है। भारतीय मार्केट में आप इस सुपरबाइक को 79.90 लाख रुपए (एक्सशोरुम) की कीमत पर खरीद सकते हैं।