भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में इन दिनों इलेक्ट्रिक टू व्हीलर्स की डिमांड काफी ज्यादा बढ़ गई है, जिसका मुख्य कारण है पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतें। ऐसे में अगर आप भी बढ़ती कीमतों की वजह से एक इलेक्ट्रिक बाइक की तलाश कर रहे हैं, तो Kabira Mobility ने आपकी ये दिक्कत आसान कर दी है।
दरअसल, कंपनी ने अपनी बेहतरीन इलेक्ट्रिक बाइक को मार्केट में उतार दिया है, जिसका नाम है Kabira Mobility KM3000। ये इलेक्ट्रिक बाइक दिखने में बिल्कुल स्पोर्ट्स बाइक की तरह ही नजर आती है और इसमें शानदार फीचर्स के साथ काफी लंबी रेंज भी देखने को मिल जाती है। तो आइए जानते हैं इसके बारे में सारी डिटेल्स –
Kabira Mobility KM3000 के फीचर्स
फीचर्स की बात की जाए अगर तो Kabira Mobility KM3000 इलेक्ट्रिक बाइक में आपको एक से बढ़कर एक धांसू और बेहतरीन फीचर्स मिल जाते हैं। इसमें 5-इंच TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल, टेलीस्कोपिक फोर्क एंड मोनोशॉक सस्पेंशन, फ्रंट में डिस्क ब्रेक, रियर में डिस्क ब्रेक, बल्ब प्रोजेक्टर हेडलाइट, LED इंडिकेटर और टेललाइट और कंबाइंड ब्रैकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स शामिल हैं।
बता दें कि ये इलेक्ट्रिक बाइक 5 राइडिंग मोड्स के साथ आती है, जिसमें Eco, City, Sports, Parking, and Reverse मोड शामिल हैं।
बैटरी और रेंज
बता दें कि Kabira Mobility KM3000 इलेक्ट्रिक बाइक में 5.15 Kwh की पावरफुल Li-ion बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है, जो 5 kW के इलेक्ट्रिक मोटर के साथ मिलकर इस बाइक को दमदार पावर प्रदान करता है। इसकी मदद से ये इलेक्ट्रिक बाइक सिंगल चार्ज में 210 किलोमीटर तक की दूरी कवर कर पाती है। वहीं इसकी टॉप स्पीड 120 km/Hr की है। बता दें कि इस इलेक्ट्रिक बाइक के साथ फास्च चार्जर भी मिलता है, जिसकी मदद से इसकी बैटरी को महज 3.2 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है।
KM3000 की कीमत
Kabira Mobility KM3000 की शुरूआती कीमत भारतीय मार्केट में 1.63 लाख रुपए (एक्सशोरुम) है। वहीं इसके टॉप वेरिएंट को यहां 1.74 लाख रुपए (एक्सशोरुम) की कीमत पर खरीदा जा सकता है।