Jawa कंपनी ने अपनी कुछ हीं दमदार बाइक्स के बदौलत भारतीय मार्केट में काफी बेहतरीन नाम कमाया है, जो इस कंपनी की बाइक्स को लोगों के लिए काफी बेहतरीन विकल्प बनाता है। ऐसी ही एक बाइक है Jawa 42 Bobber, जो अपने झक्कास लुक के कारण लोगों के दिलों-दिमाग पर छाई हुई है। साथ ही ये बाइक पावर के मामले में भी काफी ज्यादा पावरफुल है। तो आइए जानते हैं इसके बारे में –
Jawa 42 Bobber के फीचर्स
फीचर्स की बात की जाए अगर तो Jawa 42 Bobber क्रूजर बाइक में राइडर की सुविधा के लिए डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डिजिटल स्पीडोमीटर, एलइडी लाइटिंग, एंटीलॉग ब्रेकिंग सिस्टम, सिंगल सीट सेटअप, राउंड हेडलाइट, ट्यूबलर हैंडलबार और ट्विन एग्जॉस्ट जैसे फीचर्स के साथ आरामदायक सीट, लो-स्लंग सीट, चौड़े हैंडलबार और टियरड्रॉप आकार का फ्यूल टैंक भी मिल जाता है। वहीं इसके दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक की सुविधा मिलती है, जो डुअल चैनल एबीएस से लैस है।
Jawa 42 Bobber का इंजन
Jawa 42 Bobber के इंजन की बात करें अगर तो ये धांसू क्रूजर बाइक भारतीय मार्केट में 334cc के सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन से लैस होकर आती है, जो 29.51bhp की पावर और 30Nm का टॉर्क पैदा करता है। इस बाइक में बेहतर पीकअप के लिए असिस्ट और स्लिपर क्लच की सुविधा के साथ 6-स्पीड ट्रांसमिशन भी मिल जाता है। ये क्रूजर बाइक 30-35kmpl तक का माइलेज देती है।
Jawa 42 Bobber की कीमत
अगर आप भी एक बेहतरीन क्रूजर बाइक को खरीदना चाहते हैं, तो बता दें कि Jawa 42 Bobber की कीमत भारतीय मार्केट में 2.10 लाख रुपए (एक्सशोरुम) से शुरू होकर 2.30 लाख (एक्सशोरुम) तक जाती है।