Bullet जैसी क्रूजर बाइक्स के लिए Jawa ने अपनी खुद की एक बेहतरीन क्रूजर बाइक को मार्केट में लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम है Jawa 42 Bobber। ये बाइक लोगों को भी काफी पसंद आ रही है और लुक हो या फीचर्स….ये हर मालमे में लोगों की उम्मीदों पर खड़ी भी उतरती है। ऐसे में आइए जानते हैं इसके बारे में सारी डिटेल्स –
Jawa 42 Bobber के फीचर्स
फीचर्स की बात करें अगर तो Jawa 42 Bobber में आपको सुविधा के लिए टेलिस्कोपिक फोर्क्स, मोनोशॉक सस्पेंशन, पॉवरफुल ब्रेक, डुअल चैनल एबीएस, पेराक में एक एलईडी हेडलाइट, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डिजिटल ओडोमीटर, एनलॉग स्पीडोमीटर, डुअल चैनल ABS और फ्यूल गेज जैसे फीचर्स मिल जाते हैं। वहीं इसमें आरामदायक सीट, लो-स्लंग सीट, चौड़े हैंडलबार और टियरड्रॉप आकार का फ्यूल टैंक भी मिलता है।
इंजन और माइलेज
इंजन की बात करें अगर तो Jawa 42 Bobber में 334cc का लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 29.4bhp की पावर और 32.7Nm का टॉर्क पैदा करता है। वहीं इस धांसू बाइक में आपको ट्रांसमिशन के लिए 6 स्पीड गियरबॉक्स भी दिया गया है। बता दें कि ये बाइक लगभग 30.56 kmpl का माइलेज भी प्रदान करती है।
Jawa 42 Bobber की कीमत
कीमत की बात करें अगर तो Jawa 42 Bobber को भारतीय मार्केट में 2.10 लाख रुपए (एक्सशोरुम) की शुरूआती कीमत पर खरीदा जा सकता है। वहीं इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 2.30 लाख रुपए (एक्सशोरुम) तक जाती है।