भारतीय मार्केट में Hyundai की गाड़ियां काफी ज्यादा पसंद की जाती हैं। इनमें से भी बात SUVs की आती है, तो लोग इस कंपनी पर कुछ ज्यादा ही भरोसा करते हैं। फिलहाल कंपनी की सबसे तगड़ी SUV बनी हुई है Hyundai Creta, जिसे लोग जमकर खरीद रहे हैं। इस SUV के लुक से लेकर फीचर्स और परफॉर्मेंस तक पर लोग फिदा हैं। ऐसे में अगर आप एक धांसू SUV खरीदने की सोच रहे हैं, तो Hyundai Creta आपके लिए सबसे बेस्ट विकल्प बन सकती है। आइए जानते हैं इसके बारे में –
Hyundai Creta के फीचर्स
Hyundai Creta में कंपनी ने कई बेहतरीन फीचर्स दिए हैं, जो इस SUV को लोगों के लिए आरामदायक बनाती है। इसके लिए इस कार में 10.25 इंच के फुली डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले के साथ एडवांस ड्राइवर एसिस्ट सिस्टम (एडीएएस) होगा, जो ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, एक ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग सिस्टम, एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, कोलिजन एविडेंस, हाई बीम असिस्ट और लेन कीप असिस्ट जैसे ब्रांडेड फीचर्स दिए गए हैं।
Hyundai Creta का इंजन और माइलेज
आपको बता दें कि Hyundai Creta में कंपनी ने 3 पावरफुल इंजन के विकल्प प्रदान किए हैं, जो शानदार परफॉर्मेंस प्रदान करते हैं। इसमें सबसे पहले 1.5-litre petrol इंजन है, जो मैन्यूअल या फिर CVT के साथ उपलब्ध है। इस इंजन के साथ आपको सिटी में 12-14kmpl, जबकि हाइवे पर 16-18kmpl तक माइलेज देखने को मिल जाता है।
वहीं दूसरे विकल्प में 1.5-litre टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो मैनुअल या ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है। इस इंजन के साथ आपको हैवी सिटी ट्राफिक में 9-11kmpl जबकि हाइवे पर 15-17kmpl तक का धांसू माइलेज मिलता है। इसके अलावा तीसरे विकल्प में 1.5-litre डीजल इंजन मौजूद है, जो सिर्फ DCT के साथ आता है। वहीं इस इंजन के साथ आपको हैवी सिटी ट्राफिक में 12-14kmpl, जबकि हाइवे पर 18-20kmpl तक का माइेलज देखने को मिलता है।
Hyundai Creta की कीमत
कीमत की बात करें अगर तो भारतीय मार्केट में आप Hyundai Creta के बेस मॉडल को महज 13.39 लाख रुपए (एक्सशोरुम) की कीमत पर खरीद सकते हैं। इसके अलावा इसका टॉप मॉडल 24.39 लाख रुपए (एक्सशोरुम) की कीमत पर उपलब्ध है।