Honda की बाइक्स अपने दमदार फीचर्स और धांसू माइलेज के कारण भारतीय लोगों के दिल पर राज करती हैं। ऐसी ही एक बाइक है Honda Unicorn, जो आजकल पापाओं की पहली पसंद बनी हुई है।
ये बाइक लुक से लेकर माइलेज और इंजन से लेकर पावर तक के मामले में बेहद ही शानदार है, जिसके कारण लोग इसे काफी पसंद कर रहे हैं। साथ ही इसकी कीमत भी किफायती है, तो हर कोई इसे खरीद भी सकता है। तो आइए जानते है्ं इसके बारे में सारी डिटेल्स –
Honda Unicorn का इंजन और माइलेज
Honda Unicorn में आपको 162.7cc का 4 स्ट्रोक, एसआई, बीएस-VI इंजन दिया गया है, जो 7500 rpm पर 12.91 PS की अधिकतम पावर और 5500 rpm पर 14 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। वहीं ये इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ भी आता है। इसके अलावा इस बाइक में आपको 60 kmpl तक का शानदार माइलेज भी मिल जाता है।
Honda Unicorn के फीचर्स
फीचर्स की बात की जाए अगर तो Honda Unicorn में आपको सुविधा के लिए सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, यूएसबी-चार्जिंग पोर्ट, ट्यूबलेस टायर, एलईडी हेडलाइट, हैवी सस्पेंशन पावर और फ्रंट में टेलिस्कोपिक फ्रोक और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन जैसे फीचर्स मिल जाते हैं।
कितनी है कीमत?
अगर आप इस धांसू बाइक को खरीदना चाहते हैं, तो इससे पहले जान लें कि भारतीय मार्केट में Honda Unicorn महज 1.10 लाख रुपए (एक्सशोरुम) की शुरूआती कीमत पर उपलब्ध है। ऐसे में आप किफायती कीमत में ही इस बाइक को अपना बना सकते हैं।