Honda कंपनी भारतीय मार्केट में एक लीडिंग टू व्हीलर मैन्यूफैकचरर के रुप में जानी जाती है। कंपनी द्वारा भारत में कई दमदार बाइक्स के साथ काफी बेहतरीन स्कूटर भी लॉन्च किए जा चुके हैं, जो लोगों के दिल पर राज करते हैं।
ऐसी ही एक स्कूटर है Honda Dio Bs4, जो कम कीमत में लड़कियों के लिए पहली पसंद बनी हुई है। इस स्कूटर की कीमत काफी कम है, लेकिन लुक हो…फीचर्स या परफॉर्मेंस, ये किसी भी तरह से आपको निराश नहीं करेगी। तो आइए जानते हैं इसके बारे मेंं –
Honda Dio Bs4 के फीचर्स
फीचर्स की बात करें अगर तो Honda Dio Bs4 में सुविधा के लिए आपको एलईडी डीसी हेडलैंप, इंजन स्टार्ट/स्टॉप स्विच, ईएसपी टेक्नोलॉजी, एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एसीजी के साथ साइलेंट स्टार्ट, कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम, क्लॉक, कैरी हुक जैसे शानदार फीचर्स देखने को मिल जाते हैं।
Honda Dio Bs4 का इंजन
इंजन की बात करें अगर तो Honda Dio Bs4 में कंपनी द्वारा 09.19 cc के फैन कूल्ड, 4 स्ट्रोक, एसआई इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 7.92 पीएस की पावर और 8.91 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। वहीं इसमें बेहतर ब्रेकिंग सिस्टम के लिए आगे और पीछे की तरफ ड्रम ब्रेक का इस्तेमाल किया गया है। माइलेज की बात करें अगर तो Honda Dio Bs4 में आपको ARAI द्वारा प्रमाणित 50kmpl का माइलेज प्रदान करेगी।