भारतीय मार्केट में इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बढ़ती डिमांड के साथ ही सभी बड़ी और छोटी कंपनीयों के बीच कॉम्पटिशन भी काफी बढ़ गया है, जिसे देखते हुए सभी कंपनियां अपने बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटरों को मार्केट में लॉन्च करने में लगी हैं। ऐसे में अब Hero ने हाल ही में अपनी लेटेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर को मार्केट में लॉन्च करने के फैसला कर लिया है, जिसका नाम है Hero Nyx HS500।
ये इलेक्ट्रिक स्कूटर आने वाले समय में डिलीवरी वालों के लिए काफी बेहतरीन विकल्प बन सकती है। इसके अलावा ये इलेक्ट्रिक स्कूटर घूमने के लिए तो शानदार है ही, साथ ही इसपर डिलीवरी का काम भी आसानी से हो पाएगा। वहीं इसे कई बेहतरीन और एडवांस फीचर्स से भी लैस रखा जाएगा। तो आइए जानते हैं Hero Nyx HS500 इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में –
महज इतनी होगी कीमत
आपको बता दें कि फिलहाल कंपनी ने Hero Nyx HS500 इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है, लेकिन सुत्रों का कहना है कि इस स्कूटर को संभावित तौर पर लगभग 1,00,000 रुपए तक की शुरूआती कीमत के साथ मार्केट में पेश किया जा सकता है।
बेहतरीन और एडवांस फीचर्स से होगी लैस
Hero कंपनी ने हमेशा ही अपने वाहनों में ग्राहकों को सबसे बेहतर सुविधा प्रदान की है। ऐसे में इस इलेक्ट्रिक बाइक को भी कंपनी द्वारा कई बेहतरीन और एडवांस फीचर्स से लैस करके मार्केट में पेश किया जा सकता है।
इस स्कूटर में आपको इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एलईडी हेडलैंप, टेबल लैंप, कॉम्बी ब्रेक सिस्टम, स्प्लिट फोल्डिंग सीट, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, अलॉय व्हील, रीजेनरेटिव ब्रेकिंग। सिस्टम, स्पीडोमीटर और टेलिस्कोपिक सस्पेंशन जैसे दमदार फीचर्स देकने को मिल सकते हैं।
लंबी रेंज के साथ मिलेगी दमदार पावर भी
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Hero Nyx HS500 इलेक्ट्रिक स्कूटर में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए 51 V/ 35 Ah की क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक इस्तेमाल किया है, जो इस स्कटूर को सिंगल चार्ज में लगभग 138 किलोमीटर तक की रेंज प्रदान करता है।
वहीं इस स्कूटर में अतिरिक्त पावर के लिए 600/1,300 W का पावरफुल BLDC मोटर भी देखने को मिल जाता है, जो इस स्कूटर को 42 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार भी प्रदान करता है। इसके साथ ही बता दें कि इस स्कूटर को फुल चार्ज करने में लगभग 5 घंटे का समय लगता है।