भारतीय मार्केट में इन दिनों इलेक्ट्रिक स्कूटरों की डिमांड काफी तेजी से बढ़ती जा रही है। हर रोज भारतीय मार्केट में कई बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च होती रह रही हैं, जिसमें से EeVe Ahava भी एक है।
ये इलेक्ट्रिक स्कूटर फिलहाल लोगों का खूब दिल जीत रही है। इसका लुक भी काफी आकर्षक है और साथ ही कई धांसू और एडवांस फीचर्स से भी लैस है। साथ ही इसकी रेंज भी कमाल है। तो आइए जानते हैं इसके बारे में सारी डिटेल्स –
EeVe Ahava के फीचर्स
फीचर्स की बात की जाए अगर तो EeVe Ahava इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको सुविधा के लिए डिजिटल कल्सटर के साथ, स्पीडोमीटर और ब्रेकिंग सिस्टम के तौर पर इसमें आपको दोनों पहियों में ड्रम ब्रेक के साथ कई अन्य फीचर्स भी मिल जाते हैं। साथ ही इसके लुक को भी काफी आकर्षक बनाया गया है, जो इसे और भी खास बनाता है।
बैटरी और रेंज
बता दें कि EeVe Ahava इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी ने 60V/27Ah की कैपेसिटी वाली लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया है, जो 250 वाट के BLDC मोटर के साथ मिलकर इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को सिंगल चार्ज में लगभग 70 किलोमीटर तक की रेंज प्रदान करता है। साथ ही इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटे की है। बता दें कि इसकी बैटरी को फुल चार्ज होने में 6 से 7 घंटे का समय लगता है।
EeVe Ahava की कीमत
कीमत की बात करें अगर तो EeVe Ahava इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारतीय मार्केट में महज 61,520 रुपए (एक्सशोरूम) की कीमत पर खरीदा जा सकता है। ऐसे में इस कीमत पर ये इलेक्ट्रिक स्कूटर गरीब लोगों के लिए भी काफी शानदार विकल्प बन सकती है।