Ducati की लग्जरी बाइक ना सिर्फ अपने झक्कास लुक के लिए जानी जाती हैं, बल्कि साथ हीं अपने बेहतरीन फीचर्स और धांसू पावर के लिए भी काफी फेमस हैं। ऐसी ही एक बाइक है Ducati Monster, जो सुपरकुल लुक के साथ आती है और साथ हीं काफी दमदार सुविधाएं भी मिल जाती हैं, जो लोगों को काफी पसंद भी आते हैं। ऐसे में अगर आप एक बेहतरीन और लग्जरी सुपरबाइक को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो Ducati Monster आपके लिए सबसे बेहतरीन ऑप्शन बन सकती है। तो आइए जानते हैं इसके बारे में –
Ducati Monster के फीचर्स
Ducati Monster के फीचर्स पर नजर डाली जाए, तो ये धांसू बाइक मस्कुलर फ्यूल टैंक, अपसाइड ड्यूल एग्जॉस्ट सिस्टम, सर्कुलर हेडलाइट, स्टेप-अप सीट के साथ टूरर लुक, ऑल एलईडी लाइटिंग सेटअप, ब्लूटूथ सपोर्टेड 4.3-इंच टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के अलावा 17-इंच मिक्स्ड मेटल अलॉय व्हील्स जैसे फीचर्स से लैस होकर आती है।
Ducati Monster का इंजन और माइलेज
इंजन की बात की जाए अगर तो Ducati Monster में कंपनी ने 937 cc का टेस्टाट्रेटा 11°, V2 – 90°, डेस्मोड्रोमिक वाल्वट्रेन, लिक्विड कूल्ड इंजन लगाया है, जो 9250 rpm पर 111.4 PS की पावर और 6500 rpm पर 93 Nm का टॉर्क पैदा करता है। वहीं इस बाइक में हाइड्रोलिक कंट्रोल के साथ स्लिपर और सेल्फ-सर्वो मल्टीप्लेट वेट क्लच भी दिया गया है। इसके साथ हीं इस बाइक में ट्रांसमिशन के लिए 6 स्पीड गियरबॉक्स मिल जाता है।
Ducati Monster की कीमत
कीमत की बात आती है अगर तो Ducati Monster को आप भारतीय मार्केट में 12.95 लाख रुपए (एक्सशोरुम) की कीमत पर खरीद सकते हैं। वहीं इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 15.95 लाख रुपए (एक्सशोरुम) तक जाती है।