Citroen कंपनी ने अभी कुछ साल पहले ही भारतीय मार्केट में अपेन पैर जमाने शुरू किए हैं। कंपनी ने इस बीच कई शानदार गाड़ियां पेश की हैं, जिसमें से एक Citroen C3 Aircross भी है। ये कार बेहद ही शानदार लुक और धांसू परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती है। साथ ही इसकी कीमत भी काफी किफायती है। तो आइए जानते हैं इसके बारे में –
Citroen C3 Aircross के फीचर्स
फीचर्स की बात करें अगर तो Citroen C3 Aircross में आपको सुविधा के लिए इंफ़ोटेनमेंट सिस्टम: वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट करने वाला 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफ़ोटेनमेंट सिस्टम, 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, और स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल्स, इलेक्ट्रिकली एडजेस्टेबल ओआरवीएम, टिल्ट एडजेस्टेबल स्टीरियरिंग व्हील, और मैनुअल हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
इंजन और माइलेज
इंजन की बात करें अगर तो Citroen C3 Aircross में 1.2-लीटर के टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 109 बीएचपी की पावर और 190 एनएम का टॉर्क पैदा करता है। वहीं ट्रांसमिशन के लिए इसमें 6-स्पीड मैनुअल या 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है। माइलेज की बात की जाए तो ये कार 20 किलोमीटर प्रति लीटर तक का शानदार माइलेज भी प्रदान करती है।
Citroen C3 Aircross की कीमत
कीमत की बात करें अगर तो Citroen C3 Aircross की कीमत भारतीय मार्केट में 12.85 लाख (एक्सशोरुम) से शुरू होकर 16.85 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) तक जाती है। ऐसे में किफायती कीमत पर ये कार आपके लिए काफी शानदार विकल्प बन जाती है।