भारतीय मार्केट में 4 व्हीलर्स की मांग हर गुजरते दिन के साथ बढ़ती हीं जा रही है, जिसे पूरा करने के लिए कई विदेशी कंपनियां भी खूब प्रयास कर रही हैं। ऐसी ही एक कंपनी है Citroen, जिसने भारतीय मार्केट में अपनी एक और तगड़ी कार को लॉन्च करने का फैसला कर लिया है। इसका नाम है Citroen Berlingo, जिसे कंपनी साल 2024 के अंत तक मार्केट में ला सकती है। तो आइए जानते हैं इसके बारे में –
Citroen Berlingo के फीचर्स
Citroen Berlingo पहले हीं ग्लोबल मार्केट में लॉन्च की जा चुकी हैं और लोगों को खूब पसंद भी आती है। इस कार में कंपनी ने बेहतरीन लुक के साथ कई धमाकेदार फीचर्स भी दिए हैं, जिसमें पावर स्टीयरिंग, स्टीयरिंग डिस्प्ले, डिजिटल स्पीडोमीटर, ऑडोमीटर, 360 डिग्री कैमरा, रिवर्स कैमरा पार्किंग, 10.5 इंच की टच स्क्रीन डिस्प्ले, म्यूजिक सिस्टम, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, जीपीएस सिस्टम, इंटरनेट कनेक्टिविटी, मोबाइल कनेक्टिविटी और डिजिटल इंडिकेटर जैसे फीचर्स शामिल हैं।
इंजन और माइलेज
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी ने Citroen Berlingo में एकमात्र 1.5 लीटर डीजल पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया है, जो 128 Bhp की पावर और 163Nm का टॉर्क पैदा करने की क्षमता रखता है। हालांकि कुछ अन्य रिपोर्ट्स का कहना है कि इस कार में 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन का विकल्प भी मौजूद रह सकता है, जिसका आउटपुट 108 Bhp का होगा। वहीं रिपोर्ट्स के अनुसार इस कार में लगभग 18 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देखने को मिल सकता है और इसकी टॉप स्पीड 140 किलोमीटर प्रति घंटे की होगी।
Citroen Berlingo की संभावित कीमत
कंपनी ने अबतक Citroen Berlingo की कीमत को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी की घोषणा नहीं की है, लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो इस तगड़ी कार को लगभग 12-15 लाख रुपए (एक्सशोरुम) तक की शुरूआती कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है।