भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती डिमांड को देखते हुए सभी कंपनियां कम से कम कीमत में अपनी बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटरों को लॉन्च करती जा रही हैं। लोगों की मांग भी यही है ऐसे में कंपनियां उसी के अनुसार ये काम कर रही हैं।
ऐसे में हाल ही में भारत में एक ऐसी इलेक्ट्रिक स्कूटर ने एंट्री मारी है, जो Ola के लिए खतरा बन गई है। इसका नाम है – Pure Ev Epluto 7G इलेक्ट्रिक स्कूटर, जो डिजाइन और लुक के मामले में तो बेहद ही शानदार है। हालांकि इसके अलावा फीचर्स और रेंज के मामले में ये और भी ज्यादा खास है। तो आइए जानते हैं इस धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में –
फीचर्स ऐसे की भूल नहीं पाएंगे
कंपनी ने Pure Ev Epluto 7G इलेक्ट्रिक स्कूटर में एक से बढ़कर एक एडवांस और आधुनिक फीचर्स का इस्तेमाल किया है, जो लोगों को आकर्षित करता है। इसमें डिजिटल स्पीडोमीटर ,ऑडोमीटर, वन टच सेल्फ स्टार्ट, डिजिटल कंसोल, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट, एंटीलॉग ब्रेकिंग सिस्टम, रिमोट अनलॉक, फॉग लाइट और डिजिटल इंडिकेटर जैसे कई और भी फीचर्स दिए गए हैं।
पावरफुल बैटरी के साथ बार-बार चार्ज करने की झंझट खत्म
बता दें कि Pure Ev Epluto 7G इलेक्ट्रिक स्कूटर में 2.1 Kwh की लिथियम आयन बैटरी दी गई है, जो 1500 वोल्ट के बीएलडीसी मोटर से जुड़ी रहती है। ऐसे में ये स्कूटर सिंगल चार्ज में लगभग 120 किलोमीटर तक की रेंज प्रदान करती है और इसकी टॉप स्पीड 60 किलोमीटर प्रति घंटे के करीब है। इसके साथ ही इसे चार्ज करने में महज 4 घंटे का समय लगता है।
कीमत भी है किफायती
कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत भी ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए ही रखी है। ऐसे में Pure Ev Epluto 7G इलेक्ट्रिक स्कूटर आपको 89,961 रुपए की शुरूआती एक्सशोरुम कीमत पर मिल जाती है। वहीं इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 1.15 लाख रुपए (एक्स शोरुम) तक पहुंच जाती है।