BYD यानी Build Your Dream कंपनी ने बीते कुछ समय में ही भारतीय मार्केट में लोगों के दिल पर खूब राज किया है। कंपनी ने इसी साल अपनी बेहतरीन इलेक्ट्रिक कार BYD Seal EV को भारत में लॉन्च किया है, जो लुक से लेकर फीचर्स और रेंज तक में Tesla जैसी लग्जरी कार को टक्कर देती है। ऐसे में अगर आप भी एक बेहतरीन इलेक्ट्रिक कार को खरीदना चाहते हैं, तो ये आपके लिए काफी शानदार विकल्प हो सकती है। तो आइए जानते हैं इसके बारे में –
BYD Seal EV के फीचर्स
BYD Seal EV के फीचर्स की बात करें अगर तो इसमें आपको सुविधा के तौर पर 8-वे इलेक्ट्रॉनिकली एड्जेस्टेबल ड्राइविंग सीट, लेदरेट अपहोल्स्ट्री, डुअल-ज़ोन AC, हीटेड और कूल्ड फ्रंट सीटें, वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो, 10 एयरबैग, हिल होल्ड के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), ऑटोमेटिक वाइपर, एक 360- डिग्री कैमरा के साथ एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) जैसे आधुनिक और स्मार्ट फीचर्स मिल जाते हैं।
बैटरी और रेंज
बता दें कि BYD Seal EV के लोवर वेरिएंट में 61.44kWh की बैटरी दी गई है, जो सिंगल चार्ज में 580 किलोमीटर तक की रेंज देता है। वहीं इसके हायर वेरिएंट में 82.56kWh की क्षमता का बैटरी पैक मिलता है, जो सिंगल चार्ज में 650 किलोमीटर देने में सक्षम है। बता दें कि BYD Seal EV के लोवर वेरिएंट में सिंगल मोटर RWD Configuration दिया गया है, जो 312hp की पावर और 360Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं हायर वेरिएंट में RWD+AWD Configuration के साथ डुअल मोटर दिया जाता है, जो 530hp की पावर और 670Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।
BYD Seal EV की कीमत
कीमत की बात करें अगर तो BYD Seal EV को आप भारतीय मार्केट में 41 लाख रुपए (एक्सशोरुम) की शुरूआती कीमत पर खरीद सकते हैं। वहीं इसके टॉप वेरिएंट की कीमत लगभग 53 लाख रुपए (एक्सशोरुम) तक जाती है।