चीन की मशहूर ऑटोमोबाइक निर्माता कंपनी BYD ने भारतीय मार्केट में अपनी कुछ ही गाड़ियों के बदौलत बेहद लोकप्रियता हासिल कर ली है। इस कंपनी ने सिर्फ पेट्रोल और डीजल वेरिएंट ही नहीं बल्कि इलेक्ट्रिक वेरिएंट में कई बेहतरीन गाड़ियां लॉन्च की हैं।
इस बीच अब कंपनी ने 7 सीटर सेगमेंट में भी अपनी शानदार इलेक्ट्रिक MPV को लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम है BYD E6। ये इलेक्ट्रिक कार अब Innova जैसा मजा इलेक्ट्रिक सेगमेंट में प्रदान करेगी। तो आइए जानते हैं इसके बारे में –
BYD E6 के फीचर्स
फीचर्स की बात करें अगर तो BYD E6 इलेक्ट्रिक कार में आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस चार्जिंग, ऑटो डिमिंग आईआरवीएम, रियर कैमरा, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रियर एसी वेंट, एयर प्योरिफ़ायर, सनरूफ़ और एडवांस्ड इंटरनेट फ़ीचर के साथ कई अन्य सुविधाएं भी मिल जाती हैं। वहीं इसमें टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 6-वे एडजस्टेबल ड्राइवर और फ्रंट पैसेंजर सीट और लेदर अपहोल्स्ट्री जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।
बैटरी और रेंज
बता दें कि BYD E6 इलेक्ट्रिक कार में 71.7 kWh का ब्लेड बैटरी पैक दिया गया है, जो इस कार को सिंगल चार्ज में लगभग 520 किलोमीटर तक की रेंज प्रदान करती है। वहीं इसमें 70 kW के इलेक्ट्रिक मोटर को भी जोड़ा गया है, जो लगभग 180 Nm का टॉर्क पैदा करता है।
बता दें कि इस इलेक्ट्रिक MPV में 2 फास्ट चार्जिंग विकल्प भी हैं। इसमें पहले ऑप्शन में 60kW का DC चार्जर मिलता है, जिसकी मदद से आप 1.5 घंटे में इस इलेक्ट्रिक MPV को 0-80 प्रतिशत तक चार्ज कर सकते हैं। वहीं इसमें 6.6kW का AC चार्जर भी मिलता है, जो इस कार को 12 घंटे में फुल चार्ज कर सकता है।
BYD E6 की कीमत
बता दें कि भारतीय मार्केट में BYD E6 इलेक्ट्रिक कार को महज 29.16 लाख रुपए (एक्सशोरुम) की कीमत पर खरीदा जा सकता है। ऐसे में ये इलेक्ट्रिक कार अब लोगों के लिए 7 सीटर सेगमेंट में बेहद शानदार विकल्प बन गई है।