दुनियाभर के ऑटोमोबाइल मार्केट में अब इलेक्ट्रिक वाहनों ने अपना राज जमाना शुरू किया है। भारतीय मार्केट में भी यही हाल है। 4 व्हीलर्स हो या टू व्हीलर्स, भारत के लोग भी अब इलेक्ट्रिक गाड़ियो, बाइक्स और स्कूटरों पर भरोसा जताने लगे हैं। इसमें भी भारतीय मार्केट में इलेक्ट्रिक स्कूटरों की मांग काफी ज्यादा है।
ऐसे में मार्केट की डिमांड को ध्यान में रखते हुए आज हम आपको एक बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसका नाम है – Evtric Ride Electric Scooter। अगर आप एक बेहतरीन फीचर्स और लंबी रेंज वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, जो कम कीमत में मिल जाती है, तो आपको Evtric Ride Electric Scooter पर एक नजर जरुर डालनी चाहिए।
Evtric Ride Electric Scooter की कीमत
कंपनी ने अपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को ग्राहकों के लिए बजट प्राइस में ही लॉन्च किया है। ऐसे में Evtric Ride Electric Scooter को कंपनी द्वारा महज 86,800 रुपए की शुरूआती एक्स शोरुम कीमत पर लॉन्च किया गया है। ऐसे में ये इलेक्ट्रिक स्कूटर आपके लिए काफी शानदार विकल्प बन सकती है।
धांसू फीचर्स का भी मिलेगा सपोर्ट
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Evtric Ride Electric Scooter में ग्राहकों की सुविधा के लिए काफी बेहतरीन और आधुनिक फीचर्स दिए गए हैं। इस स्कूटर में आपको एक एलईडी हेडलैंप, एक साइड-स्टैंड सेंसर, ट्यूबलेस टायर में लिपटे 12 इंच के पहिये, 190 मिमी ग्राउंड क्लीयरेंस और रिवर्स पार्क असिस्ट फ़ंक्शन जैसे फीचर्स मिल जाते हैं।
Evtric Ride Electric Scooter में रेंज भी मिलेगी शानदार
बेहतर परफॉर्मेंस और ग्राहकों को स्मूथ राइड प्रदान करने के लिए Evtric Ride Electric Scooter में बेहद पावरफुल बैटरी पैक का इस्तेमाल किया है, जो इस स्कूटर को सिंगल चार्ज में 140 किलोमीटर तक की दूरी तय करने में सक्षम बनाता है। वहीं इसके साथ ही इस स्कूटर की टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा की है।