BMW India ने भारतीय मार्केट में इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती मांग को देखते हुए अपनी लग्जरी इलेक्ट्रिक कार BMW i7 EV को लॉन्च कर दिया है। ये इलेक्ट्रिक कार दिखने में बेहद ही प्रीमियम लगती है और इसमें काफी ब्रांडेड फीचर्स भी दिए गए हैं। लग्जरी सेगमेंट में शामिल इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत 2 करोड़ रुपए से भी ज्यादा है। ऐसे में लग्जरी गाड़ियों के दीवानों के लिए ये इलेक्ट्रिक कार काफी दमदार विकल्प साबित हो सकती है।
BMW i7 EV के फीचर्स
BMW i7 EV के फीचर्स की बात करें अगर तो इस लग्जरी इलेक्ट्रिक कार में आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पैनोरमिक ग्लास रूफ, लेदर की अपहोल्स्ट्री वाली कम्फर्ट सीट्स, हारमन कार्डन का प्रीमियम साउंड सिस्टम, 360 डिग्री कैमरा, एंबियंट लाइटिंग, ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) जिसमें लेन डिपार्चर वार्निंग, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन और ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे धांसू फीचर्स के साथ 12.3 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर की सुविधा भी मिल जाती है।
बैटरी और रेंज
BMW i7 EV में कंपनी ने 101.7 kWh के लिथियम आयन बैटरी पैक का इस्तेमाल किया है, जो Dual Electric Motors के साथ जुड़कर आता है। इसकी मदद से ये लग्जरी इलेक्ट्रिक कार सिंगल चार्ज में लगभग 625 किलोमीटर तक की दूरी तय करती है।
वहीं कंपनी का दावा है कि ये इलेक्ट्रिक कार महज 4.7 सेकंड में 0-100 तक की रफ्तार पकड़ सकती है और इसकी टॉप स्पीड 239 किमी प्रति घंटा की है। बता दें कि इस इलेक्ट्रिक कार के साथ आपको 150 kW का फास्ट DC चार्जर भी मिलता है, जिसकी मदद से इस कार को महज 50 मिनट में 0-80% तक चार्ज किया जा सकता है।
BMW i7 EV की कीमत
भारतीय मार्केट में अगर BMW i7 EV के कीमत की बात करें तो इस लग्जरी इलेक्ट्रिक कार की कीमत भारत में 2.03 करोड़ रुपए से शुरू होकर 2.50 करोड़ रुपए (एक्सशोरुम) तक जाती है।