भारतीय मार्केट में कई इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनियां एक से बढ़कर एक दमदार इलेक्ट्रिक बाइक्स को लॉन्च करती जा रही हैं। ऐसी ही एक कंपनी Birla E Bikes भी है, जिसने कुछ समय पहले ही अपनी बेहतरीन इलेक्ट्रिक बाइक Birla JE को लॉन्च किया है, जो ना सिर्फ कम कीमत में आती है, बल्कि स्पोर्टी लुक…झक्कास सुविधाएं और लंबी रेंज भी प्रदान करती है। ऐसे में ये इलेक्ट्रिक बाइक लोगों के लिए काफी दमदार विकल्प बनी हुई है। तो आइए जानते हैं इसके बारे में –
Birla JE Electric Bike के फीचर्स
Birla JE Electric Bike के फीचर्स की बात की जाए अगर तो ये बेहतरीन इलेक्ट्रिक बाइक मार्केट में वीगेशन मोड, एंटी थेफ्ट अलार्म, डिजिटल टच स्क्रीन, मोबाइल कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, मैसेज अलर्ट, राइडिंग मोड, रिवर्स मोड के साथ ही कई अन्य कई बेहतरीन फीचर्स से लैस होकर आती है, जो लोगों को सुविधा प्रदान करती है।
बैटरी और रेंज
बता दें कि Birla JE Electric Bike में कंपनी ने 3.8kWh की क्षमता वाले लिथियम आयन बैटरी पैक का इस्तेमाल किया है, जो बेहद पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर हब के साथ भी आती है। इसकी मदद से ये इलेक्ट्रिक बाइक सिंगल चार्ज में लगभग 160 किलोमीटर तक की रेंज प्रदान करती है। वहीं इसे फुल चार्ज होने में सिर्फ 4 घंटे का हीं समय लगता है।
Birla JE Electric Bike की कीमत
कीमत की बात की जाए अगर तो Birla JE Electric Bike को भारतीय मार्केट में महज 1.80 लाख रुपए की एक्सशोरुम कीमत पर खरीदा जा सकता है, जो इस बाइक को लोगों के लिए काफी दमदार विकल्प बनाता है।