भारतीय मार्केट में इलेक्ट्रिक बाइक्स और स्कूटरों की बढ़ती डिमांड ने स्टार्टअप कंपनियों को चमकने का बेहतरीन मौका दिया है। ऐसी ही एक कंपनी है BGauss, जिसकी दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर BGauss D15 फिलहाल लोगों के दिल पर राज कर रही है।
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको दमदार मजबूती के साथ काफी शानदार पावर और साथ ही लंबी रेंज भी मिल जाती है, जो इसे काफी खास बनाती है। साथ ही इसकी कीमत काफी कम है, तो हर वर्ग के लोग इसे खरीद भी पाते हैं। तो आइए जानते हैं इसके बारे में –
BGauss D15 के फीचर्स
फीचर्स की बात करें अगर तो BGauss D15 इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको सुविधा के लिए डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, इन बिल्ट नेविगेशन, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, कीलेस स्टार्ट, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, कॉल, एसएमएस नोटिफ़िकेशन अलर्ट और स्मार्टफ़ोन कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स मिल जाते हैं।
BGauss D15 की बैटरी और रेंज
BGauss D15 इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3.2 kWh क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक दिया गया है, जो 1.5 kW के इलेक्ट्रिक मोटर से जुड़कर आती है। इसकी मदद से ये इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज में लगभग 115 किलोमीटर तक की रेंज कवर करती है। साथ ही इसकी टॉप स्पीड 60km/hr की है।
कितनी है कीमत?
कीमत की बात करें अगर तो BGauss D15 इलेक्ट्रिक स्कूटर को आप भारतीय मार्केट में 1.46 लाख रुपए (एक्सशोरुम) की शुरूआती कीमत पर खरीद सकते हैं। वहीं इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 1.59 लाख रुपए तक पहुंच जाती है।