भारतीय मार्केट में क्रूजर बाइक्स की दीवानगी युवाओं के बीच काफी ज्यादा है, जिसे देखते हुए कई कंपनियों ने अपनी खुद की क्रूजर बाइक्स लॉन्च की हैं। इसी में से एक Benelli कंपनी भी है, जिसकी धांसू बाइक Benelli Imperiale 400 फिलहाल काफी लोकप्रियता हासिल कर रही है। लोगों को इस बाइक का लुक काफी पसंद आ रहा है और इसके फीचर्स भी बेहद शानदार हैं। तो आइए जानते हैं इसके बारे में सारी डिटेल्स –
फीचर्स
Benelli Imperiale 400 के फीचर्स की बात करें अगर तो इस धांसू बाइक में आपको डिजिटल स्पीडोमीटर, ऑडोमीटर, एलइडी डिस्पले, टच स्क्रीन डिस्प्ले, फॉग लाइट, एलईडी लाइट लैंप, हाइलोजन लैंप, ट्यूबलेस टायर, मेटल एलॉय व्हील, लेदर सीट, डिजिटल कंसोल, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट, एंटीलॉग ब्रेकिंग सिस्टम, डिजिटल इंडिकेटर जैसे फीचर्स मिल जाते हैं।
इंजन और माइलेज
बता दें कि Benelli Imperiale 400 क्रूजर बाइक में कंपनी ने 372cc के सिंगल-सिलेंडर, एयर कूल्ड, 4-वाल्व/सिलेंडर, SOHC इंजन का इस्तेमाल किया है, जो 21 PS की पावर और 29 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं इसमें ट्रांसमिशन के लिए 5 स्पीड गियरबॉक्स का सपोर्ट भी मिल जाता है। माइलेज की बात करें अगर तो ये क्रूजर बाइक लगभग 33.49 kmpl का माइलेज प्रदान करती है।
कीमत
Benelli Imperiale 400 के कीमत की बात करें तो ये किलर क्रूजर बाइक भारतीय मार्केट में 2.35 लाख रुपये (एक्सशोरुम) की कीमत पर उपलब्ध है।