Boujun एक चाइजीज कार निर्माता कंपनी है, जिसने अब भारतीय मार्केट में भी अपनी गाड़ियों को पेश करने का फैसला कर लिया है। इसी कड़ी में कंपनी ने अपनी नई इलेक्ट्रिक SUV को उतारने की तैयारी शुरू कर दी है, जिसका नाम है Baojun Yep Plus EV। फिलहाल इस इलेक्ट्रिक कार को चीनी मार्केट में ही उतारा गया है और उम्मीद है आने वाले समय में इसे भारतीय मार्केट में भी लाया जा सकता है। तो आइए जानते हैं इसके फीचर्स और कीमत के बारे में –
Baojun Yep Plus EV के फीचर्स
फीचर्स की बात करें अगर तो Baojun Yep Plus EV में सुविधा के लिए 10.1 इंच की सेंटर इंफोटेनमेंट स्क्रीन और 8.8 इंच की इस्ट्रूमेंट स्क्रीन और ईकोनॉमी प्लस, इकोनॉमी, स्टैंडर्ड और स्पोर्ट्स मोड जैसे चार राइडिंग मोड्स जैसे फीचर्स मौजूद हैं। वहीं इसमें फ्लोटिंग रुफ, LED लाइटिंग, रुफ पर रेलिंग के साथ चारों व्हील्स में डिस्क ब्रेक भी मिलते हैं।
बैटरी और रेंज
बता दें कि Baojun Yep Plus EV के चाइना वाले मॉडल में पावरफुल बैटरी के साथ सिंगल 75kW की क्षमता वाला इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है, जो 100bhp की पावर और 180Nm का टॉर्क पैदा करता है। वहीं ये कार सिंगल चार्ज में लगभग 401 किलोमीटर तक की दूरी तय करने में भी सक्षम है।
Baojun Yep Plus EV की संभावित कीमत
फिलहाल कंपनी ने Baojun Yep Plus EV के भारत लॉन्च डेट या फिर कीमत को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है, लेकिन चीन में इस धांसू इलेक्ट्रिक कार को CNY 94K यानी करीब 10.8 लाख रुपए की कीमत पर लॉन्च किया गया है। ऐसे में भारतीय मार्केट में भी इसकी शुरूआती एक्सशोरुम कीमत लगभग इसी के आसपास हो सकती है।