Bajaj कंपनी ने टू व्हीलर्स के बाद अब भारतीय मार्केट में अपनी शानदार ऑटो टैक्सी Bajaj Qute को लॉन्च कर दिया है, जो कम कीमत में गरीब लोगों के लिए पैसे कमाने का शानदार विकल्प बन सकती है। कंपनी की इस ऑटो टैक्सी की कीमत 4 लाख रुपए से भी कम है और साथ ही इसमें काफी दमदार फीचर्स के साथ-साथ आपको धांसू माइलेज भी मिल जाता है। तो आइए जानते हैं इसके बारे में –
Bajaj Qute के फीचर्स
Bajaj Qute के फीचर्स की बात करें अगर तो इस ऑटो टैक्सी में आपको सुविधा के लिए Hard टॉप रूफ, डोर, स्टीयरिंग व्हील और 2×2 सिटिंग कॉन्फिगरेशन दिया गया है। इसके साथ ही इस कार में 20.6 लीटर का फ्यूल टैंक और ऑल-वेदर प्रोटेक्शन दिया गया है, जो हर मौसम में आपका साथ देने में सक्षम है।
इंजन और माइलेज
आपको बता दें कि Bajaj Qute में 216.6cc का फोर स्ट्रोक, सिंगल सिलेंडर, लिक्विड कूल्ड CNG इंजन दिया गया है, जो 10.83 bhp की मैक्सिमम पावर और 16.1 Nm का टॉर्क आउटपुट प्रदान करता है। वहीं इस कार में आपको 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन का सपोर्ट भी देखने को मिल जाता है। बता दें कि ये ऑटो टैक्सी लगभग 43 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का धांसू माइलेज भी प्रदान करती है, जो ARAI द्वारा प्रमाणित है।
Bajaj Qute की कीमत
कीमत की बात करें अगर तो कंपनी ने इस ऑटो टैक्सी को गरीबों के बजट में ही पेश किया है। ऐसे में Bajaj Qute को भारतीय मार्केट में महज 3.61 लाख रुपए की शुरूआती कीमत पर खरीदा जा सकता है।