पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के बाद सभी को आखिरकार जिसका इंतजार था, वो अब हो गया है। दरअसल, Bajaj ने भारतीय मार्केट में दुनिया की पहली CNG बाइक लॉन्च कर दी है, जिसका नाम है Bajaj Freedom 125। इस बाइक में पेट्रोल और CNG दोनों ही फ्यूल टैंक उपलब्ध हैं, जिसकी मदद से ये बाइक 300 किलोमीटर से भी ज्यादा की रेंज प्रदान करती है और साथ ही इसकी कीमत भी काफी कम है। तो आइए जानते हैं इसके बारे में –
फीचर्स
Bajaj Freedom 125 के फीचर्स की बात करें अगर तो इस धांसू बाइक में फर्स्ट इन क्लास लिंक मोनोशॉक सस्पेंशन, कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिपमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी से लैस रिवर्स एलसीडी कंसोल, स्विच ऑन द गो फीचर, 7 डुअल टोन कलर ऑप्शन जैसे कई अन्य फीचर्स भी मौजूद हैं।
इंजन और माइलेज
इंजन की बात करें अगर तो Bajaj Freedom 125 में 124.58 cc के 4 स्ट्रोक, एयर कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 8000 rpm पर 9.5 PS की पावर और 5000 rpm पर 9.7 Nm का टॉर्क पैदा करता है।
इस बाइक में 2 लीटर पेट्रोल टैंक के साथ ही सीट के नीचे 2 किलोग्राम क्षमता वाला सीएनजी टैंक भी दिया गया है। कंपनी का दावा है कि दोनों टैंक फुल करने के बाद ये बाइक 330 किलोमीटर तक की रेंज प्रदान करेगा। इसमें 130 किलोमीटर (पेट्रोल) + 200 किलोमीटर (सीएनजी) की रेंज होने की बात कही गई है।
कीमत
कीमत की बात करें अगर तो भारतीय मार्केट में Bajaj Freedom 125 को 3 वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसे बेस वेरिएंट Bajaj Freedom 125 NG04 Drum की कीमत 95,000 रुएये, मिड वेरिएंट Bajaj Freedom 125 NG04 Drum LED की कीमत 1.05 लाख रुपए है। इसके अलावा सबसे टॉप वेरिएंट Bajaj Freedom 125 NG04 Disk LED है, जिसकी कीमत 1.10 लाख रुपये है।