भारतीय मार्केट में जब से इलेक्ट्रिक गाड़ियों की डिमांड बढ़नी शुरू हुई है, तब से छोटी ही नहीं बल्कि बड़ी और लग्जरी कंपनियां भी अपनी बेहतरीन इलेक्ट्रिक गाड़ियों को भारत में लॉन्च करती जा रही हैं। इसमें Audi का नाम भी शामिल है, जिसने EV मार्केट में तहलका मचाने के लिए अपनी नई इलेक्ट्रिक कार को भारत में लॉन्च करने का फैसला कर लिया है।
इस इलेक्ट्रिक कार का नाम है Audi Q6 e-tron, जो आने वाले समय में इलेक्ट्रिक वाहनों के मार्केट की किंग कही जाने वाली है। रिपोर्ट्स की मानें तो ये कार अगले साल यानी मार्च 2025 तक भारत में एंट्री ले सकती है। तो आइए जानते हैं इस धांसू कार के बारे में –
Audi Q6 e-tron के फीचर्स
फीचर्स के मामले में Audi Q6 e-tron लुक से साथ-साथ काफी लग्जरी और प्रीमियम सुविधाओं से भी लैस है। इसमें आपको 11.9-इंच वर्चुअल कॉकपिट के साथ तीन स्क्रीन सेटअप, बीच में 14.5-इंच इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन और पैसेंजर्स के लिए बैंग एंड ओल्फ़सेन प्रीमियम 20 स्पीकर सिस्टम के साथ 10.9-इंच डिस्प्ले, ऑगमेंटेड रियलिटी (एआर) के साथ हेड्स अप डिस्प्ले, एम्बिएंट लाइटिंग, मल्टी जोन क्लाइमेट कंट्रोल के साथ आलीशान इंटीरियर और पावर एडजस्टेबल फ्रंट सीट्स जैसे कई ब्रांडेड फीचर्स दिए गए हैं।
Audi Q6 e-tron का इंजन
बता दें कि Audi Q6 e-tron में 95kWh की बैटरी की इस्तेमाल किया गया है, जो इस कार को 470 एचपी की पावर और 800 एनएम का टॉर्क पैदा करके देगा। इसके साथ ही ये कार एक बार चार्ज होकर लगभग 280 तक की रेंज कवर करने में सक्षम होगी। इसके साथ ही इसमें आपको एक फास्ट DC चार्जर भी मिलेगा, जो महज 10 मिनट में ही इसकी बैटरी को फुल चार्ज कर देगा।
Audi Q6 e-tron की संभावित कीमत
Audi Q6 e-tron की कीमत को लेकर फिलहाल कंपनी ने कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है, लेकिन रिपोर्ट्स का मानना है कि कंपनी इस कार को लगभग 1 करोड़ रुपए तक की एक्सशोरुम कीमत के साथ मार्केट में लॉन्च कर सकती है।