भारतीय टू व्हीलर्स मार्केट में Ather Energy एक जाना पहचाना नाम है। इसके दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को लोग काफी पसंद करते हैं और साथ ही इसकी लोकप्रियता भी काफी है। कंपनी की ऐसी ही एक बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो अपने किलर लुक और बेहतरीन रेंज की वजह से लोगों की फेवरेट बनी हुई है। तो आइए जानते हैं इसके बारे में –
Ather 450X के फीचर्स
फीचर्स की बात करें अगर तो Ather 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको सुविधा के तौर पर OTA Update, म्यूजिक प्लेयर, फास्ट चार्जिंग सपोर्ट, सेफ्टी नोटिफिकेशन, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, कॉल और मैसेज नोटिफिकेशन और 22 लीटर का अंडर सीट स्टोरेज के साथ 7 इंच का टीएफटी टच स्क्रीन डिस्प्ले भी मिल जाता है, जिसकी मदद से आप इसके सभी फीचर्स को कंट्रोल कर सकते हैं।
बैटरी और रेंज
Ather 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी ने 2.9kWh की पावरफुल बैटरी और 5.4kW का इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया है, जो सिंगल चार्ज में 115km तक की रेंज प्रदान करता है। वहीं इसमें एक 3.7kWh की क्षमता वाला बैटरी पैक भी मिल जाता है, जो एक चार्ज में 150km तक की रेंज प्रदान करता है। बता दें कि इस स्कूटर की टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटे की है। वहीं इसे 4-5 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है।
Ather 450X की कीमत
अगर आप इस बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदना चाहते हैं, तो बता दें कि भारतीय मार्केट में Ather 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 1.43 लाख रुपए (एक्सशोरुम) से शुरू होकर 1.57 लाख रुपए (एक्सशोरुम) तक जाती है।