भारतीय मार्केट में स्कूटरों की डिमांड आज के समय में कुछ ज्यादा ही बढ़ गई है। बच्चे से लेकर बूढ़े और लड़कियों तक को ज्यादातर स्कूटर चलाते ही देखा जाता है। ऐसे में इसी डिमांड को देखते हुए Aprilia ने अपनी बेहतरीन स्कूटर को मार्केट में उतार दिया है, जिसका नाम है Aprilia SR 160।
फीचर्स से लुक तक के मामले में Aprilia SR 160 लोगों का खूब दिल जीत रही है। साथ ही इसका पावरफुल इंजन और बेहतरीन माइलेज लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। तो आइए जानते हैं इसके बारे में सारी डिटेल्स –
Aprilia SR 160 के फीचर्स
Aprilia SR 160 में आपको कई सारे बेहतरीन और धांसू फीचर्स मिल जाते हैं, जिसमें सिंगल चैनल एबीएस, ओडोमीटर, ट्रिपमीटर, एनालॉग स्पीडोमीटर, पास स्विच, फ्यूल गॉज और पैसेंजर फुटरेस्ट दिया है। इसके अलावा इसमें बल्ब टाइप टेललाइट, हैलोजन हैडलाइट, बल्ब टाइप टर्न सिंगल लैंप जैसे फीचर्स शामिल हैं।
Aprilia SR 160 का इंजन और माइलेज
बता दें कि Aprilia SR 160 में 160.03cc का सिंगल सिलेंडर 3-वॉल्व, fi इंजन लगाया गया है, जो 7600 rpm पर 11.01ps की पावर और 5300 rpm पर 13.44 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। इस इंजन के साथ आपको स्मूथ राइड के लिए सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का सपोर्ट भी मिल जाता है। वहीं ये स्कूटर लगभग 35 किलोमीटर तक का माइलेज देने में सक्षम है।
कितनी है कीमत?
Aprilia SR 160 के कीमत की बात करें अगर तो इस स्कूटर को आप भारतीय मार्केट में महज 1.34 लाख रुपए (एक्सशोरुम) की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं। वहीं इसके टॉप वेरिएंट की कीमत लगभग 1.43 लाख रुपए (एक्सशोरुम) तक पहुंच जाती है।