भारतीय मार्केट में इन दिनों इलेक्ट्रिक बाइक्स और स्कूटरों की दीवानगी खूब देखने को मिल रही है। सभी वर्ग के लोग अब इलेक्ट्रिक स्कूटरों में रुचि दिखा रहे हैं। कई कंपनियों ने अपनी बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटरों को मार्केट में उतारा है, जिसमें से एक है Ampere Nexus।
Ampere कंपनी ने अपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को Ola की टक्कर का बनाया है। इसमें लुक से लेकर फीचर्स और सुविधाएं तक बेहद ही शानदार दी गई हैं। ऐसे में आइए जानते हैं इस धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में –
Ampere Nexus के फीचर्स
फीचर्स की बात करें अगर तो Ampere Nexus इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको सुविधा के लिए कई दमदार फीचर्स मिल जाते हैं। इसमें 12 इंच अलॉय व्हील, हाई स्पीड, आरामदायक टेलिस्कोपिक सस्पेंशन, डिजिटल कंसोल, सिंपल हैंडलबार और LED लाइट्स सिंगल पीस सीट के साथ डिजिटल स्पीडोमीटर, ऑडोमीटर, वन टच सेल्फ स्टार्ट, रिमोट स्टार्ट, रिमोट अनलॉक, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, टाइमर घड़ी और डिजिटल इंडिकेटर जैसे शानदार फीचर्स मिल जाते हैं।
Ampere Nexus की रेंज
Ampere Nexus इलेक्ट्रिक स्कूटर में परफॉर्मेंस के लिए 3 Kwh की बैटरी पैक और 4 kW की क्षमता वाला इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है, जो सिंगल चार्ज में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को लगभग 136 किलोमीटर तक की रेंज प्रदान करता है। वहीं इसकी टॉप स्पीड 93 km/Hr की है।
Ampere Nexus की कीमत
कीमत की बात की जाए अगर तो Ampere Nexus इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत भारतीय मार्केट में महज 1.20 लाख रुपए (एक्सशोरुम) की कीमत से शुरू होती है। वहीं इसके टॉप वेरिएंट की कीमत लगभग 1.30 लाख रुपए (एक्सशोरुम) तक पहुंच जाती है।