भारतीय मार्केट में Hero Splendor को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। लुक हो या फिर धांसू परफॉर्मेंस ये बाइक लोगों के दिल पर राज करती हैं। वहीं इस बीच अब हाल ही में Splendor जैसी लुक के साथ ADMS Boxer Electric Bike ने मार्केट में धांसू एंट्री मारी है, जो काफी दमदार सुविधाओं और लंबी रेंज के साथ आती है। ऐसे में ये इलेक्ट्रिक बाइक लोगों के लिए काफी शानदार विकल्प बनती है –
ADMS Boxer के फीचर्स
फीचर्स की बात करें अगर तो ADMS Boxer Electric Bike में कंपनी ने भर-भरकर फीचर्स दिए हैं। इसमें लोगों की सुविधा के लिए 12 इंच के डिजिटल टच स्क्रीन के साथ मोबाइल कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, डिजिटल स्पीडोमीर, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल ट्रिपमीटर, यूएसबी पोर्ट, स्टार्ट बटन, रिवर्स मोड, एंटी थेफ्ट अलर्ट और नेविगेशन के साथ कई अन्य फीचर्स भी मिलते हैं।
एक चार्ज में चलती है 135 किलोमीटर
आपको बता दें कि ADMS Boxer Electric Bike में कंपनी ने लिथियम आयन बैटरी पैक के साथ 3000 वाट के बीएलडीसी हब मोटर का इस्तेमाल किया है, जो इस इलेक्ट्रिक बाइक को सिंगल चार्ज में लगभग 135 किलोमीटर तक की रेंज प्रदान करता है। वहीं ये धांसू इलेक्ट्रिक बाइक डुअल डिस्क ब्रेक के साथ आती है, जो कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम पर काम करता है।
ADMS Boxer की कीमत
अगर आप भी एक बेहतरीन इलेक्ट्रिक बाइक को खरीदना चाहते हैं, तो ADMS Boxer Electric Bike आपके लिए शानदार विकल्प बन सकती है। ये इलेक्ट्रिक बाइक भारतीय मार्केट में महज 1.2 लाख रुपए (एक्सशोरुम) की कीमत पर उपलब्ध है।