भारत में टू व्हीलर्स की डिमांड ही इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि सभी कंपनियां बेहतरीन से बेहतरीन फीचर्स वाली बाइक्स को मार्केट में ग्राहकों के बजट में पेश करने में लगी हुई हैं। ऐसी ही एक कंपनी Honda भी है, जो भारतीय मार्केट में अपनी बेहतरीन बाइक्स के लिए जानी जाती है।
कंपनी ने अबतक मार्केट में कई धांसू बाइक्स पेश की हैं, जिसमें से एक Honda CB 300F भी है। स्पोर्टी लुक वाली इस किलर बाइक में बेहतरीन फीचर्स…पावरफुल इंजन और धांसू माइलेज का भी सपोर्ट देखने को मिल जाता है, जो इस बाइक को लोगों के लिए परफेक्ट बनाता है। तो आइए जानते हैं इसके बारे में –
ब्रांडेड फीचर्स का है फुल पैकेज
Honda CB 300F में आपको फुल-डिजिटल LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और आकर्षक फुल LED लाइटिंग जैसे फीचर्स मिल जाते है, जो आपको सुविधा प्रदान करते हैं। बता दें कि इसमें दिए गए डिजिटल डिस्प्ले में आपको माइलेज, वास्तविक समय का माइलेज, बैटरी वोल्टेज और गियर पोजीशन की जानकारी देखने को मिल जाती है।
मिलता है पावरफुल इंजन
Honda CB 300F में कंपनी ने 293cc के आयल कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया है, जो 7500rpm पर 24.5PS की लाजवाब पावर और 5500rpm पर 25.6Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है।
बता दें कि यह एक BS6.2 और OBD-2 वाला 6-स्पीड ट्रांसमिशन इंजन हैं जिसमे आपको ट्रैक्शन कंट्रोल भी मिलता है। इसके साथ ही इस बाइक में आपको लगभग 30 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देखने को मिल जाता है।
कितनी है कीमत?
भारतीय मार्केट में आप Honda CB 300F को महज 1.70 लाख रुपए (एक्सशोरुम) की शुरूआती कीमत पर खरीद सकते हैं। ऐसे में 2 लाख रुपए से कम कीमत में ये बाइक आपके लिए काफी शानदार विकल्प बन सकती है।