फ्रांसीसी ऑटोमोबाइल निर्माता कंपनी Renault भारतीय मार्केट में पिछले कुछ दशकों में काफी लोकप्रिय साबित हुई है। इस कंपनी द्वारा ग्राहकों की पसंद के अनुसार लगभग हर सेगमेंट में गाड़ियां पेश की गई है, जिसमें से एक Renault Kwid भी है। इस कार को लोग काफी पसंद करते हैं। खास बात तो यह है कि इसकी कीमत भी काफी किफायती है।
हालांकि इसके बावजूद अगर आपका बजट इस कार को खरीदने लायक नहीं है, तो चिंता की कोई बात नहीं है, क्योंकि इसके सेकेंड हैंड मॉडल को भी आप काफी किफायती कीमत पर खरीदकर अपना बना सकते हैं।
पावरफुल इंजन के साथ माइलेज भी मिलता है जबरदस्त
Renault Kwid में 799 सीसी का पावरफुल इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 53.76 Bhp की पावर और 73 Nm का पिक टॉर्क पैदा करने की क्षमता रखता है। वहीं इस इंजन को 6-स्पीड मैन्यूअल ट्रांसमिशन के साथ भी जोड़ा गया है। वहीं इस कार में आपको 22 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देखने को मिल जाता है।
Renault Kwid की एक्सशोरुम कीमत
Renault Kwid को कंपनी द्वारा भारतीय मार्केट में 4.70 लाख रुपए (एक्स शोरुम) की शुरुआती कीमत के साथ पेश किया गया है। वहीं इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 6.45 लाख रुपए (एक्सशोरुम) तक जाती है।
हालांकि अब गरीब लोग भी इसके सेकेंड हैंड मॉडल को खरीद सकते हैं, जो काफी टॉप कंडीशन में उपलब्ध है और इसके लिए आपको 2 लाख से भी कम रुपए खर्च करने होंगे।
कहां से खरीदें?
दरअसल, हम जिस सेकेंड हैंड कार की बात कर रहे हैं, वो आपको olx.in की वेबसाइट पर मिलने वाली है। दरअसल, ये कार साल 2016 मॉडल की है, जिसे हाल ही में इस वेबसाइट पर सेलिंग के लिए लिस्ट किया गया है।
ये एक रेड कलर की कार है, जिसे अबतक महज 50,000 किलोमीटर ही चलाया गया है औऱ दिखने में भी ये कार काफी अच्छी कंडीशन में नजर आ रही है। बता दें कि इस कार के लिए इसके ओनर ने महज 1.85 लाख रुपए की मांग की है।