भारतीय मार्केट में इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बढ़ती डिमांड को देखते हुए Honda ने अपनी नई एडवांस तकनीक वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर Honda U-Go को मार्केट में लॉन्च करने का फैसला कर लिया है। ये बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर फीचर्स से लेकर लुक तक के मामले में नेक्सट जेनरेशन की होने वाली है। इसके साथ हीं इसमें आपको काफी शानदार रेंज भी मिलेगी। रिपोर्ट्स का कहना है कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को जून 2025 तक लॉन्च किया जा सकता है। ऐसे में आइए जानते हैं इसके बारे में –
Honda U-Go के फीचर्स
Honda U-Go इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स की बात की जाए अगर तो इसमें राइडर्स को कंफर्ट पहुंचाने के लिए USB चार्जिंग पोर्ट,एलईडी हेडलाइट, एलइडी टेल लाइट और एलईडी DRLs के साथ डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, एंटी थेफ्ट अलार्म और रिमोट स्टार्ट जैसे फीचर्स भी मिल जाते हैं। इसके अलावा इस स्कूटर में फ्रंट और रियर दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक जैसे फीचर्स मौजूद हैं।
बैटरी और रेंज
आपको बता दें कि Honda U-Go इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी ने बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए 1.2kWh की लिथियम आयन बैटरी और 800W के इलेक्ट्रिक मोटर से लैस है, जिसका आउटपुट 1.6bhp का है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को महज 4 घंटे में फुल चार्ज करके पूरे 130 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। इसके साथ हीं इसकी टॉप स्पीड 25kmph की है।
Honda U-Go की संभावित कीमत
अबतक कंपनी की तरफ से Honda U-Go इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन रिपोर्ट्स का कहना है कि इसे लगभग 91,860 रुपए की शुरूआती कीमत के साथ भारत में उतारा जा सकता है।