Aprilia ने भारतीय मार्केट में Hayabusa के टक्कर की स्पोर्ट्स बाइक लॉन्च कर दी है, जिसका लुक देख तो लोग पहली नजर में हीं दीवाने हो गए हैं और इसके साथ हीं इसमें फीचर्स से लेकर परफॉर्मेंस तक टॉप क्लास है, जो इसे और भी खास बनाता है। ऐसे में अगर आप एक सुपरबाइक की तलाश में हैं, तो Aprilia RS 660 सबसे बेहतरीन विकल्प बन सकती है। तो आइए जानते हैं इसके बारे में –
Aprilia RS 660 के फीचर्स
फीचर्स की बात करें अगर तो Aprilia RS 660 में कंपनी ने कई तगड़े फीचर्स प्रदान किए हैं। इस सुपरबाइक में सुविधा के तौर पर आपको 5-इंच टीएफटी इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलता है, जो ओडोमीटर और ट्रिपमीटर रीडिंग के साथ गति, फ्यूल लेवल, टैकोमीटर रीडिंग और टाइम जैसे महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान करता है। वहीं इसमें 5 राइडिंग मोड मिलते हैं, जिसमें 3 फिक्स्ड और 2 कस्टमाइजेबल मोड हैं। बता दें कि ये सुपर बाइक अप्रिलिया परफॉर्मेंस राइड कंट्रोल सूट(APRC) से लैस है, जिसमें ट्रैक्शन कंट्रोल, व्हीली कंट्रोल, इंजन ब्रेकिंग कंट्रोल और क्रूज़ कंट्रोल जैसे फीचर्स देखने को मिल जाते हैं।
इंजन और परफॉर्मेंस
परफॉर्मेंस के अनुसार देखा जाए तो Aprilia RS 660 में कंपनी ने 659 cc के लिक्विड-कूल्ड पैरेलल-ट्विन इंजन का इस्तेमाल किया है, जो 10,500rpm पर 100PS की मैक्सिमम पावर और 8500rpm पर 67Nm का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं इस सुपरबाइक में मल्टीप्लेट वेट स्लिपर क्ल्च के साथ 6 स्पीड ट्रांसमिशन भी देखने को मिल जाता है, जो राइडर्स को कंफर्ट और बेहतर हैंडलिंग पावर देता है। बता दें कि ये सुपरबाइक लगभग 20.4 kmpl तक का धांसू माइलेज देती है।
Aprilia RS 660 की कीमत
Aprilia RS 660 सुपरबाइक के कीमत की बात करें अगर तो इस धांसू बाइक को आप भारतीय मार्केट में 17.74 लाख रुपए (एक्सशोरुम) की कीमत पर खरीद सकते हैं।