भारतीय मार्केट में बीते 2 सालों के अंदर कई बेहतरीन इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनियों ने अपनी बेहतरीन इलेक्ट्रिक टू व्हीलर्स को लॉन्च किया है, जिसमें से एक Odysse कंपनी भी है। कंपनी की ऐसी ही एक बेहतरीन इलेक्ट्रिक बाइक है Odysse Vader, जो फिलहाल लोगों को खूब पसंद आ रही है।
इस इलेक्ट्रिक बाइक का ना तो लुक के मामले में कोई मुकाबला है और ना हीं फीचर्स और सुविधा के मामले में। ऐसे में ये इलेक्ट्रिक बाइक आपके लिए भी काफी शानदार विकल्प बन सकती है, वो भी काफी कम कीमत में। तो आइए जानते हैं इसके बारे में –
Odysse Vader Electric Bike के फीचर्स
Odysse Vader Electric Bike के फीचर्स की बात करें अगर तो इस बेहतरीन इलेक्ट्रिक बाइक में सुविधा के तौर पर 7 इंच का एंड्रॉइड डिस्प्ले दिया गया है, जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और Google मैप्स नेविगेशन के साथ आता है। इस डिस्प्ले पर आपको IoT फ़ीचर जैसे लाइव ट्रैकिंग, इमोबिलाइज़ेशन, जियो-फ़ेंसिंग वगैरह का सपोर्ट भी मिल जाता है।
बता दें कि ये धांसू इलेक्ट्रिक बाइक 4 ड्राइविंग मोड और 18 लीटर का स्टोरेज स्पेस के साथ आती है। वहीं इसमें कंपनी का नया Odysse EV ऐप भी दिया गया है, जिसके ज़रिए भी इस बाइक के कई फीचर्स को कंट्रोल भी किया जा सकता है।
बैटरी और रेंज
आपको बता दें कि Odysse Vader Electric Bike में 67 एआईएस 156 अप्रूव्ड लिथियम-आयन बैटरी का उपयोग किया गया है, जिसकी मदद से ये इलेक्ट्रिक बाइक एक बार चार्ज होकर लगभग 150 किलोमीटर तक की रेंज प्रदान करती है। वहीं इसे चार्ज होने में महज 4 घंटे का समय लगता है। बता दें कि इस इलेक्ट्रिक बाइक में 3000 वॉट् का मजबूत हब मोटर भई दिया गया है, जो इस बाइक को शानदार पावर प्रदान करता है। साथ हीं इस इलेक्ट्रिक बाइक की टॉप स्पीड 85 किलोमीटर प्रति घंटा है।
Odysse Vader Electric Bike की कीमत
अगर आप 1 लाख के आसपास के बजट रेंज में एक बेहतरीन इलेक्ट्रिक बाइक चाहते हैं, तो Odysse Vader Electric Bike आपके लिए शानदार विकल्प बन सकती है। इस इलेक्ट्रिक बाइक को आप भारतीय मार्केट में महज 1.10 लाख रुपए (एक्सशोरुम) की कीमत पर खरीद सकते हैं।