भारतीय मार्केट में आए दिन कई बड़ी टू व्हीलर कंपनियां अपनी इलेक्ट्रिक बाइक्स और स्कूटरों को लॉन्च करती जा रही हैं। इस लिस्ट में अब Honda का भी नाम शामिल हो गया है। कंपनी जल्द ही भारतीय मार्केट में अपनी बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर Honda U-Go को लॉन्च करने वाली है। रिपोर्ट्स की मानें तो इसे जून 2025 तक भारतीय मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है, लेकिन कंपनी द्वारा अबतक इसकी कोई पुष्टि नहीं की गई है। तो आइए जानते हैं इसके बारे में –
फीचर्स
Honda U-Go इलेक्ट्रिक स्कूटर को पहले ही ग्लोबल मार्केट में उतारा जा चुका है। ऐसे में रिपोर्ट्स के अनुसार इसमें सुविधा के लिए USB चार्जिंग पोर्ट,एलईडी हेडलाइट, एलइडी टेल लाइट और एलईडी DRLs के साथ डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, एंटी थेफ्ट अलार्म और रिमोट स्टार्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। वहीं इसमें फ्रंट और रियर दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक की सुविधा भी मौजूद है।
बैटरी और रेंज
बता दें कि Honda U-Go इलेक्ट्रिक स्कूटर को ग्लोबल मार्केट में 1.2kWh की लिथियम आयन बैटरी और 800W के इलेक्ट्रिक मोटर से लैस रखा गया है। इसकी मदद से ये इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज में 130 किलोमीटर तक की रेंज प्रदान करती है। वहीं इस स्कूटर की टॉप स्पीड 25kmph की है और इसे फुल चार्ज होने में लगभग 3 घंटे का समय लगता है।
कीमत
फिलहाल कंपनी द्वारा Honda U-Go इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत को लेकर कोई आधिकारिक खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन अगर रिपोर्ट्स की मानें तो इस स्कूटर को लगभग 91,860 रुपए की शुरूआती कीमत पर भारतीय मार्केट में उतारा जा सकता है।