आज के समय में इलेक्ट्रिक स्कूटरों का क्रेज कुछ इस तरह से बढ़ गया है कि हर वर्ग के लोग इन्हें धड़ाधड़ खरीदने में लगे हुए हैं। कंपनियां भी जमकर अपनी बेहतरीन से बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटरों को लॉन्च करती जा रही हैं। ऐसी ही एक इलेक्ट्रिक स्कूटर है Poise Grace, जिसने अपने धांसू लुक से लड़कियों को अपना दीवाना बना रखा है।
वहीं लुक के साथ ही ये इलेक्ट्रिक स्कूटर काफी शानदार फीचर्स से भी लैस होकर आती है, जो इसे और भी खास बना देता है। तो ऐसे में आइए जानते हैं इसके बारे में –
Poise Grace के फीचर्स
फीचर्स की बात की जाए अगर तो Poise Grace Electric Scooter में सुविधा के लिए कई धांसू फीचर्स मौजूद हैं। इसमें टचस्क्रीन डिसप्ले, डिजिटल स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, एलइडी डिस्पले, फोग लाइट, एलईडी लाइट लैंप, हैलोजन लैंप, मोबाइल कनेक्टिविटी, अलार्म, टाइमर घड़ी जैसे फीचर्स के साथ साइड स्टैंड, डिजिटल इंडिकेटर, साइड मिरर, लेदर सीट, ट्यूबलेस टायर, मेटल एलॉय व्हील, बैक लाइट और रिवर्स पार्किंग जैसी सुविधाएं भी मिल जाती हैं।
बैटरी और रेंज
परफॉर्मेंस की बात की जाए तो Poise Grace Electric Scooter में कंपनी ने 60V43Ah की लिथियम आयन बैटरी पैक का इस्तेमाल किया है, जो 800 वोल्ट के पावरफुल मोटर के साथ मिलकर इस स्कूटर को सिंगल चार्ज में 100 किलोमीटर तक की रेंज कवर करने में सक्षम बनाता है। वहीं इसकी टॉप स्पीड 50 किलोमीटर प्रति घंटे की है। बता दें कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को मात्र 3 घंटे में चार्ज किया जा सकता है।
Poise Grace की कीमत
कीमत की बात करें अगर तो Poise Grace इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारतीय मार्केट में 97,156 रुपए (एक्सशोरुम) की शुरूआती कीमत पर खरीदा जा सकता है। वहीं इसका टॉप वेरिएंट 1.08 लाख रुपए (एक्सशोरुम) की कीमत पर उपलब्ध है।